Jharkhand Election 2024: झारखंड की तीन सीटों पर रोचक मुकाबला, दो पर पिता-पुत्र में टक्कर, एक पर पति-पत्नी आमने-सामने
Jharkhand Election 2024: झारखंड की कुछ विधानसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर पिता और पुत्र के बीच मुकाबला हो रहा है जबकि एक सीट पर पति और पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक दी है।;
Jharkhand Election 2024: महाराष्ट्र के साथ ही झारखंड के विधानसभा चुनाव के लिए सियासी हलचल तेज हो गई है। झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान होने वाला है। नामांकन के आखिरी तारीख बीतने के बाद सभी राजनीतिक दलों ने मतदाताओं तक पहुंच बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस बार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महागठबंधन को एनडीए की ओर से कड़ी चुनौती मिल रही है।
भाजपा की अगुवाई वाला एनडीए राज्य की सत्ता पर एक बार फिर काबिज होने की कोशिश में जुटा हुआ है। वैसे इस बार झारखंड की कुछ विधानसभा सीटों पर दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। राज्य की दो विधानसभा सीटों पर पिता और पुत्र के बीच मुकाबला हो रहा है जबकि एक सीट पर पति और पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक दी है। रोचक मुकाबला होने के कारण इन तीनों सीटों पर सबकी निगाहें लगी हुई हैं।
झामुमो प्रत्याशी को बेटे से मिल रही चुनौती
धनबाद के टुंडी विधानसभा क्षेत्र में पिता और पुत्र के बीच मुकाबला हो रहा है। झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और पार्टी ने इस सीट पर अपने निवर्तमान विधायक मथुरा प्रसाद महतो को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है। महतो ने पिछले चुनाव में इस सीट पर जीत हासिल की थी।
मथुरा प्रसाद महतो ने इस सीट पर झामुमो उम्मीदवार के रूप में 24 अक्टूबर को ही अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। बाद में इस सीट पर उनके बेटे दिनेश प्रसाद महतो भी चुनाव मैदान में उतर गए। दिनेश प्रसाद ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है।
झरिया में पिता को चुनौती दे रहा बेटा
टुंडी विधानसभा क्षेत्र के तरह ही झरिया विधानसभा क्षेत्र में भी पिता-पुत्र की जोड़ी के बीच मुकाबला हो रहा है। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने इस विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद रुस्तम अंसारी को चुनाव मैदान में उतारा है। अंसारी को उनके बेटे सद्दाम हुसैन बंटी से ही चुनौती मिल रही है। बंटी ने अपने पिता के ही खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है। इस कारण इस सीट पर भी रोचक मुकाबले की बिसात बिछ गई है।
गोमिया में पति और पत्नी आमने-सामने
इसी तरह गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पति और पत्नी दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस विधानसभा क्षेत्र में चितरंजन साव ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था। बाद में उनकी पत्नी और जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इसी सीट पर नामांकन दाखिल कर दिया है। ऐसे में इस विधानसभा क्षेत्र में पति और पत्नी आमने-सामने हैं।
13 और 20 नवंबर को होगा मतदान
झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और इन सीटों के लिए 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होने वाला है। चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होने वाला है। राज्य में बहुमत हासिल करने के लिए किसी भी पार्टी या गठबंधन को 41 सीटों पर जीत हासिल करना जरूरी है।