Jharkhand Election 2024 : इंडिया गठबंधन ने जारी किया घोषणापत्र, इन सात गारंटियाें का ऐलान

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच इंडिया गठबंधन ने संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी कर दिया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-05 18:55 IST

Jharkhand Election 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इस बीच इंडिया गठबंधन ने संयुक्त रूप से घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र सात गारंटियों का ऐलान किया गया है। बता दें कि झारखंड में 13 और 20 नवम्बर को दो चरणों में मतदान होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख व सीएम हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन का संयुक्त घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन ने कहा कि चुनाव में मतदाता को ये बताना जरूरी होता है कि वे किसी दल के पक्ष में वोट क्यों करें? इस देखते हुए महागठबंधन के नेता यहां उपस्थित हुए हैं। चुनाव के बाद आने वाली सरकार में हम किन चीजों को लेकर आगे चलेंगे, उसके विषय में आपके सामने हमने 7 गारंटियां पेश की गई हैं। 

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का कार्यकाल अभी एक महीना और होना था, लेकिन जाने कौन सी विकट परिस्थिति आ गई कि चुनाव एक महीना पहले ही करवाए जा रहे हैं। आज चुनाव आयोग के आदेशानुसार 2 चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जो पहले 5 चरणों में हुआ करते थे। वर्तमान सरकार में हम हर संभव प्रयास कर उन लोगों तक पहुंचे हैं, जहांं आवाजें, लोग और उपलब्धियां नहीं पहुंचती हैं।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आज INDIA गठबंधन ने मिलकर आपके सामने 7 गारंटी रखी है, जो जनता के लिए हैं। हमने अपनी गारंटियों को पहले भी पूरा किया है और आगे भी पूरा करेंगे। उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी पर प्रहार किया और कहा कि वह कल यहां आए थे, उन्होंने अपने भाषण में मेरा जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी का कोई भरोसा नहीं है। लेकिन जनता जानती है- कांग्रेस जो गारंटी देती है, उसे पूरा करती है। भरोसा तो मोदी की गारंटी का नहीं रहा। वे कभी अपना वादा पूरा नहीं कर पाए हैं। 

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड को बढ़ाने और सभी को सम्मान देने में हेमंत सोरेन ने सराहनीय काम किया है। 'एक वोट-सात गारंटी' के साथ महागठबंधन में हेमंत सोरेन की सरकार आएगी और नफरत फैलाने वालों का कोई ठिकाना नहीं बचेगा।

इंडिया गठबंधन ने चुनाव के लिए जिन सात गारंटियों का जिक्र किया है, उसमें खतियान, आरक्षण, सम्मान राशि, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य का जिक्र किया गया है। आइये जानते हैं- 

ये हैं सात गारंटी

1. गारंटी 1932 आधारित खतियान की : 1932 के खतियान पर आधारित स्थानीयता नीति लाने, सरना धर्म कोड को लागू करवाने के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषा-संस्कृति के संरक्षण को संकल्पित

2. गारंटी मंईयां सम्मान की : दिसंबर 2024 से मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत ₹2,500 की सम्मान राशि दी जाएगी।

3. गारंटी सामाजिक न्याय की : एसटी-28 प्रतिशत, एससी-12 प्रतिशत, ओबीसी को 21 प्रतिशत एवं अल्पसंख्यक के हितों का संरक्षण करने हेतु संकल्पित। साथ ही पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्रालय के गठन हेतु संकल्पित।

4. गारंटी खाद्य सुरक्षा की : राशन वितरण 7 Kg प्रति व्यक्ति किया जाएगा। साथ ही, गैस सिलेंडर राज्य के हर गरीब परिवार को ₹450 में दिया जाएगा।

5. गारंटी रोजगार एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की : झारखण्ड के 10 लाख युवक-युवतियों को नौकरी एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। 15 लाख रुपए तक परिवारिक स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा।

6. गारंटी शिक्षा की : राज्य के सभी प्रखण्डों में डिग्री कॉलेज तथा जिला मुख्यालयों में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाएगी। साथ ही, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु औद्योगिक प्रोत्साहन नीति लाते हुए राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में 500-500 एकड़ का औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा।

7- गारंटी किसान कल्याण की : धान के MSP को ₹2,400 से बढ़ाकर ₹3,200 करने के साथ-साथ लाह, तसर, करंज, इमली, महुआ, चिरोंजी, साल बीज आदि के समर्थन मूल्य में 50 प्रतिशत तक की वृद्धि की जाएगी।


Tags:    

Similar News