रोक के बावजूद रैली स्थल पहुंचे जिग्नेश, भारी पुलिस बल तैनात

Update: 2018-01-09 07:11 GMT
जिग्नेश मेवाणी रैली करने पर अड़े, रोक के बावजूद पार्लियामेंट स्ट्रीट के लिए रवाना

नई दिल्ली: इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में जीतकर विधायक बने जिग्नेश मेवाणी की मंगलवार (09 जनवरी) को दिल्ली में होने वाली युवा हुंकार रैली को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। पुलिस ने नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल यानि एनजीटी के आदेशों का हवाला देते हुए रैली की इजाजत देने से इनकार कर दिया है। ताजा जानकारी के अनुसार, जिग्नेश समर्थकों के साथ रैली स्थल पर पहुंच चुके हैं।

ऐसे में रैली को लेकर मेवाणी समर्थक और पुलिस के बीच टकराव के हालात पैदा हो रहे हैं। एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें ...गुजराती MLA जिग्नेश ने दिल्ली में मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा

जिग्नेश मेवाणी की रैली को देखते हुए पार्लियामेंट स्ट्रीट पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। मेवाणी जनसभा से पहले अंबेडकर पार्क पहुंचे और भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान जिग्नेश का कहना था, कि 'मोदी सरकार उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, 'इससे पहले भीम सेना के चंद्रशेखर को निशाना बनाया गया। संविधान के अंतर्गत हमारा संघर्ष और आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।'

ये भी पढ़ें ...जिग्नेश मेवाणी-उमर खालिद पर FIR, सार्वजनिक कार्यक्रम-भाषण पर भी रोक



Tags:    

Similar News