Leena Manimekalai: 'काली' पोस्टर विवाद वाली लीना का नया ट्वीट, शिव-पार्वती को धूम्रपान करते दिखाया
Leena Manimekalai: लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट के माध्यम से साझा की गई तस्वीर में भगवान शिव और माता पार्वती के चित्रण को सिगरेट पीते दिखाया गया है।
Leena Manimekalai: निर्देशक लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) की आगामी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'काली' (Kaali) के हालिया रिलीज पोस्टर पर जमकर जारी विवाद के बीच निर्देशक ने आज एक और ट्वीट किया है जिसके चलते वापस से विवाद को नई हवा मिलने के आसार नज़र आ रहे हैं। निर्देशक लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट के माध्यम से साझा की गई तस्वीर में भगवान शिव और माता पार्वती के चित्रण को सिगरेट पीते दिखाया (lord shiva parvati smoking) गया है, जहां एक ओर शिव के किरदार में शख्स मुँह से धुआं छोड़ रहा है वहीं पार्वती की किरदार लाइटर से सिगरेट जला रही है। आपको बता दें कि बीते दिन ही फ़िल्म काली के पोस्टर पर जारी विवाद के चलते ट्विटर ने निर्देशक लीना मणिमेकलई का पोस्टर वाला ट्वीट डिलीट कर दिया है। अब ऐसे में निर्देशक के इस नए ट्वीट को उनका विरोध कर रहे लोगों पर तंज बताया गया है।
निर्देशक लीना मणिमेकलई के इस नए ट्वीट ने एक बार फिर विवाद को नई हवा दे दी है। दरअसल, हालिया तौर पर किए गए इस ट्वीट पर अभीतक कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसमें अधिकतर लीना मणिमेकलई के विरोध में हैं। वर्तमान हालात को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि धार्मिक चित्रण को लेकर जारी विवाद ज़ल्द थमने वाले नहीं हैं।
निर्देशक लीना मणिमेकलई का फ़िल्म काली के पोस्टर को लेकर विरोध कर रहे लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विरोध कर रहे लोगों के कहना है कि निर्देशक ने पोस्टर के माध्यम से हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाकर उन्हें अपमानित किया है।
जानें क्या है फ़िल्म काली के पोस्टर में विवादित चित्रण
निर्देशक लीना मणिमेकलई ने दो दिनों पहले ही अपनी आगामी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'काली' का पोस्टर जारी किया था, जिसमें देवी काली को एक हाथ में LGBTQ समुदाय का झंडा लिए और दूसरे हाथ से सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इस पोस्टर के जारी होने के बाद से देवी काली को विवादित रूप से चित्रित करने को लेकर निर्देशक के खिलाफ सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक एक भारी हुजूम उनका विरोध कर रहा है।