खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: दुबई से किया गया डिपोर्ट, निकला ISI एजेंट

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाले वाले गैंग्सटर सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया है। गुरुवार को ही उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया।;

twitter-grey
Update:2020-12-31 10:32 IST
खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार: दुबई से किया गया डिपोर्ट, निकला ISI एजेंट
खालिस्तानी आतंकी सुख बिकरीवाल, ISI के इशारे पर करता था काम
  • whatsapp icon

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाले वाले गैंग्सटर सुख बिकरीवाल को भारत लाया गया है। गुरुवार को ही उसे दुबई से डिपोर्ट किया गया। खालिस्तानी आतंकियों पर शिकंजा कसने में लगी सुरक्षा एजेंसियों ने अब जा कर राहत की सांस ली है।

बलविंदर संधु की हत्या

आपको बता दें, कि पंजाब के शौर्य चक्र विजेता बलविंदर संधु की हत्या करवाने में भी सुख बिकरीवाल का हाथ था। इसके अलावा पंजाब के नाभा में जो जेल तोड़ने की घटना हुई थी, सुख उसमें भी शामिल था। अब जब सुख बिकरीवाल भारतीय एजेंसियों के हाथ लग चूका है तो उससे पूछताछ की जानी है। साथ ही पंजाब में खालिस्तानी लिंक समेत अन्य टारगेट किलिंग से जुड़े मामलों पर बड़े खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना काल ने बदला ऑफिसों का माहौल, जानें कितना सफल रहा ‘वर्क फ्रॉम होम’

ISI के इशारे पर शिवसेना नेता को मारा

सुख बिकरीवाल ने ISI के इशारे पर ही पंजाब के शिवसेना नेता हनी महाजन पर अपने शूटरों से गोली चलवाई थी। इसमें हनी महाजन को चार गोली लगी थी। सुख बिकरीवाल के आतंक किलिस्ट बहुत लंबी है।

ये भी देखें: टैक्सपेयर्स को मिली बड़ी राहत, सरकार ने बढ़ाई ITR फाइल करने की आखिरी तारीख

ऐसे दबोचा गया आतंकी

दुबई में रहने के दौरान सुख बिकरीवाल ने अपना हुलिया बदल लिया था। उसने दाढ़ी भी बढ़ा ली है। ख़बरों की माने तो दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के खुलासे के बाद दुबई स्थित सुख बिकरीवाल के फ्लैट पर छापेमारी की गई, इसके बाद उसे हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ें : नए साल का जश्न बैन: दिल्ली में 2 दिन का नाईट कर्फ्यू, जानें किन राज्यों में पाबंदियां

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News