पुडुचेरी की उपराज्यपाल के पद से किरण बेदी को हटाया, इनको मिला प्रभार
राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में मंगलवार को बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा रहा है।
नई दिल्ली: किरण बेदी को पुडुचेरी की उपराज्यपाल के पद से हटा दिया गया है। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि किरण बेदी पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद पर नहीं रहेंगी। तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
राष्ट्रपति भवन ने इस संबंध में मंगलवार को बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक, नई नियुक्ति होने तक तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदरराजन को पुडुचेरी की उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जा रहा है। बेदी को विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही उपराज्यपाल के पद से हटाया गया है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।