पटना : बिहार के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हुआ है। इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरते समय बगल के ट्रैक पर आ रही लालकुआं एक्सप्रेस की चपेट में आने से पांच की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं।
घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने घायलों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया। मिली जानकारी के मुताबिक घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या है मामला
भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस (18612) आकर रुकी। कुछ यात्री जल्दबाजी में दूसरी ओर से उतरने लगे। इसी दौरान बगल की पटरी पर लालकुआं एक्सप्रेस आ गई और पांच यात्री ट्रेन से कट गए।