पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की बात करना निरर्थक है। राज्य में 'महाजंगलराज' चल रहा है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राज्य में व्यवसाय की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। राज्य के लोग सरकार की नीतियों से बहुत परेशान हो चुके हैं। बिहार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी व्यवसायी की हत्या हो रही है।"
ये भी देखें : लालू के बेटे तेजप्रताप ने सुशील मोदी को दी धमकी -‘घर में घुसकर मारेंगे’
उल्लेखनीय है कि मंगलवार रात पटना में 'खादिम शोरूम' के मालिक जितेंद्र गांधी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में गुरुवार को राजा बाजार क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रखी गई थीं।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। लालू ने भाजपा नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के बाद देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई है।