Liquor Shop: दिल्ली में 31 दिसंबर को कितने बजे तक मिलेगी शराब, जानें क्लब और ठेके की पूरी डिटेल्स

Liquor Shop: दिल्ली में अगर आप 31 दिसम्बर की रात पार्टी करना चाहते हैं तो जाने कितने बजे तक खुले रहेंगे शराब के ठेके।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-30 10:39 IST

Liquor Shop

Liquor Shop: नए साल की शुरुआत होने वाली है। लोग नए साल का जश्न मनाने दूसरे शहर जाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो अपने ही शहर में न्यू ईयर की पार्टी करते हैं। आप दिल्ली एनसीआर के रहने वाले हैं और नए साल की पार्टी करना चाहते है तो ये जरूर जान लें कि आपके शहर में कितने बजे तक क्लब या शराब के ठेके खुले रहेंगे। जानें 31 दिसम्बर को क्लब और ठेको का क्या रहेगा हाल। 

दिल्ली में नए साल से पहले वाली शाम यानी 31 दिसम्बर को शराब की दुकाने एक घंटे के लिए अतिरिक्त तौर पर खुली रहेगी। इस दिन आपको सुबह 10 बजे से लेकर रात 11 बजे तक शराब आसानी से मिल जाएगी। सामान्य दिनों में शराब की दुकाने रात दस बजे ही बंद हो जाती हैं। नए साल के जश्न के लिए आबकारी विभाग के नियम के मुताबिक़ दुकानदारों को विशेष लाइसेंस दिया जायेगा। इस विभाग को 11000 रूपए देकर एक दिन के लिए लाइसेंस दिया जायेगा। यह पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। इसके जरिये प्रशासन का उद्देश्य है कि शराब की कानूनी और सुरक्षित खपत को सुनिश्चित किया जाए। इस दिन के लिए अगर विशेष लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आबकारी विभाग की बेबसाइट excise.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। 

हरियाणा और गुरुग्राम का हाल 

अगर आप नए साल का जश्न हरियाणा या गुरुग्राम में मनाना चाहते है तो वहां के क्लब और पब रात 12 बजे तक खुले रहेंगे। फिलहाल सरकार की तरफ से कोई एडवाइजरी नहीं आई है इसीलिए इन क्लबों पर बेसिक नियम ही लागू रहेंगे। इन नियमों के अनुसार अगर दोनों जिलों में कोई क्लब पूरी रात खुला रहता है तो उसके लिए आपको विशेष अनुमति लेनी पड़ेगी। जिसके लिए दोगुनी फीस देनी होगी। 

ट्रैफिक के लिए जारी नियम 

दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्रैफिक को लेकर भी एक एडवाइजरी जारी की गई है जो 31 दिसम्बर को लागू होगी। इसके मुताबिक़ अगर आप शराब पीकर वाहन चलाते या किसी तरह की लापरवाही करते नजर आते है तो आपके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये नियम आपके ऊपर 31 दिसम्बर की रात आठ बजे से लागू होगी और अगले दिन यानी नए साल पर 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। पुलिस ने कई रुट भी डायवर्ट किये हैं। पुलिस के अनुसार बंगाली मार्केट, मंडी हाउस, रंजीत सिंह फ्लाईओवर और अन्य प्रमुख इलाकों से कनाट प्लेस की ओर एंट्री बंद की गई है।

Tags:    

Similar News