Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फिर मचा घमासान, उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे-BJP को दी चेतावनी, बोले- हमें तोड़ने की कोशिश की तो सिर तोड़ देंगे

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। एकनाथ शिंदे के शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, उद्धव ठाकरे ने शिंदे और बीजेपी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।;

Newstrack :  Network
Update:2025-02-07 21:46 IST

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है। एकनाथ शिंदे के शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं को लेकर बढ़ते विवाद के बीच, उद्धव ठाकरे ने शिंदे और बीजेपी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उद्धव ने चुनौती दी कि अगर शिंदे और बीजेपी 'मर्द की औलाद' हैं, तो वे ईडी, सीबीआई, पुलिस और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों को एक तरफ रखकर हमारे सामने आएं और दिखाएं कि असली शिवसेना कौन है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वे हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम उनका सिर तोड़ देंगे।

एकनाथ शिंदे ने आरोपों को नकारा

इसके जवाब में, एकनाथ शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' के आरोपों को नकारते हुए कहा कि शेर की खाल पहनने से कोई शेर नहीं बन सकता, इसके लिए शेर जैसा दिल होना चाहिए। शिंदे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके काम से प्रभावित होकर विभिन्न पार्टियों के लोग उनसे मिलते हैं और इसको राजनीति से जोड़ना गलत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तब भी उनके घर 'वर्षा' के दरवाजे सभी के लिए खुले रहते थे और अब भी वही हाल है।

शिंदे ने यह भी चेतावनी दी कि यह तो सिर्फ ट्रेलर है, असली पिक्चर अभी बाकी है। उन्होंने दावा किया कि भिवंडी, ठाणे और कल्याण जिलों से उद्धव गुट के कई नेता उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं और लोग अब शिवसेना पर भरोसा कर रहे हैं। शिंदे ने यह भी कहा कि जिन लोगों को हार का सामना करना पड़ा, वे अब EVM को दोषी ठहरा रहे हैं।

Tags:    

Similar News