Parliament Budget Session Live: लोकसभा की कार्यवाही शुरू, राहुल गांधी ने उठाया वोटर लिस्ट का मुद्दा
Parliament Budget Session Live: सदन में आज बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हुआ है। यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा।;
Parliament Budget Session Live
Parliament Budget Session Live: बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हो गया है। यह सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मणिपुर को लेकर बजट पेश करेंगी। वहीं विपक्षी दल मणिपुर में भड़की ताजा हिंसा और परिसीमन के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे। इस पूरे सत्र के दौरान हंगामा भी देखने को मिलेगा।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कुछ देर पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की।
Parliament Live: राज्यसभा में प्रश्न काल पूरा हो चुका है और सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। उधर लोकसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
Loksabha Live: लोकसभा में यूपी में हाल ही में एक युवा पत्रकार की हत्या का मामला भी गूंजा। सपा सांसद ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मुआवजा और परिजन को नौकरी देने की मांग की। हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इसे राज्य का मामला बताकर इसे राज्य सरकार के सामने उठाने की बात कही।
Loksabha Budget Session: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पूरा विपक्ष मिलकर यह कह रहा है कि इस पर यहां चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट सरकार नहीं बनाती है यह बात हम मानते हैं, लेकिन इस पर चर्चा होनी चाहिए। सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि अंधेर हो गया है।
Loksabha Budget Session: लोकसभा में विपक्षी दलों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे थे लेकिन स्पीकर ने कहा कि आप प्रश्न काल चलने दें। लेकिन बावजूद इसके लगातार नारेबाजी होती रही।
Loksabha Session Live: लोकसभा में पीएम श्री योजना के तहत राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल किए गए, जिनका केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया।
Rajyasabha Budget Session: राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि 267 के तहत दिए जाने वाले स्थगन के नोटिस को पहले ही रूलिंग के तहत खारिज किया जाता रहा है। लेकिन विपक्षी दल फिर भी लगातार ऐसे नोटिस देते रहते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष गैर जिम्मेदारी से काम कर रहा है और इन लोगों को नियम समझाने के लिए कोर्स कराने की जरूरत है। नड्डा ने विपक्ष की ओर से किए गए वॉकआउट की निंदा की और कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।
Parliament Session: राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश ने बताया कि परिसीमन, वोटिर लिस्ट में खामियां और वोटर टर्नआउट बढ़ाने के लिए अमेरिकन फंडिंग जैसे मुद्दों पर 12 नोटिस प्राप्त हुए हैं। लेकिन आसन की ओर से किसी भी नोटिस को स्वीकार नहीं किया गया और सदन में अब आसन की अनुमति से सदस्य अपने मुद्दे उठा रहे हैं। हालांकि विपक्षी दल लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और नोटिस में दिए गए मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे हैं। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वोटर लिस्ट में खामियों का मुद्दा उठाने की कोशिश की लेकिन चेयर की ओर से कहा गया कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उसके बारे में हम यहां को बयानबाजी नहीं कर सकते।