बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल के अंतिम संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज यानी बुधवार की शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

Update: 2019-01-30 09:12 GMT
बुधवार सुबह जब सदन में अरुण जेटली राफेल पर अपनी बात रख रहे थे, तभी यहाँ एक दिलचस्प वाक्या देखने को मिला।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार के कार्यकाल के अंतिम संसद सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज यानी बुधवार की शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष सभी दलों के नेताओं से सत्र को सुचारु रूप से चलाने की अपील कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें.....महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सरकार के खिलाफ इंडियन यूथ कांग्रेस की इंकलाब रैली

लोकसभा के बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी से होने जा रही है। लोकसभा चुनाव से पहले यह अंतिम संसदीय सत्र है। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ होनी है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में ही कुछ बड़ी घोषणाएं हो सकती हैं। यह 13 फरवरी तक चलेगा।

यह भी पढ़ें.....कोहरे की वजह से 12 एक्‍सप्रेस ट्रेनें लेट, जानिए कौन सी ट्रेनें हैं लेट

इसमें अंतरिम बजट पारित करने के अलावा सरकार कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पारित कराने की कोशिश करेगी। इनमें तीन तलाक से जुड़ा विधेयक, नागरिकता संशोधन विधेयक और कंपनी कानून संशोधन विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक लोकसभा से पारित किए जाने के बाद राज्यसभा में लंबित हैं।

यह भी पढ़ें.....आवारा पशुओं के लिए DM ने एक दिन का वेतन किया दान

Tags:    

Similar News