Haryana News: प्रेमिका से रखवाया था करवाचौथ का व्रत, कार से ले गया घुमाने और फिर कर दिया...
Haryana News:प्रेमी व्रत खुलवाने के नाम पर युवती को अपने दो दोस्त पंकज और ऋतिक के साथ किराए की कार में घुमाने ले गया और इसी दौरान जब युवती ने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और युवती की गला दबाकर हत्या कर दी।;
Haryana News: प्रेमी ने प्रेमिका को करवाचौथ का व्रत रखवाया था। उसके बाद व्रत खुलवाने के लिए उसे कार से घुमाने ले गया। इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और यह इतना बढ़ गया कि प्रेमी ने कार में ही प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने घर से 50 किमी दूर रोहतक के मदीना क्षेत्र स्थित जंगल में ले जाकर प्रेमिका के शव को दफना दिया। भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी प्रेमी व दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव भी बरामद कर लिया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए बाहरी दिल्ली जिला डीसीपी सचिन कुमार ने बताया कि नांगलोई क्षेत्र की रहने वाली युवती का अपने पड़ोस के ही युवक संजू से प्रेम प्रसंग था। इसी दौरान युवती गर्भवती हो गई और प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह शादी करने से मुकरने लगा। 20 अक्टूबर को आरोपी ने युवती को करवाचौथ व्रत रखने के लिए तैयार किया।
व्रत खुलवाने के नाम पर घुमाने ले गया
प्रेमी व्रत खुलवाने के नाम पर युवती को अपने दो दोस्त पंकज और ऋतिक के साथ किराए की कार में घुमाने ले गया और इसी दौरान जब युवती ने प्रेमी से शादी करने की बात कही तो वह आग बबूला हो गया और युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद प्रेमिका की शव को ठिकाने लगाने के लिए रोहतक पहुंच गया। आरोपियों ने थाना बहु अकबरपुर क्षेत्र स्थित मदीना गांव के जंगल में करीब 3 फुट गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया।
सबसे अधिक मोबाइल पर बात करने के साक्ष्य मिले
20 अक्टूबर को लापता होने के बाद युवती के भाई ने 21 अक्टूबर को उसकी गुमशुदगी नांगलोई थाने में दर्ज कराई और आरोपी संजू पर भी संदेह जताया था। जब दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो संजू के युवती से सबसे अधिक मोबाइल पर बात करने के साक्ष्य मिले। युवती के मोबाइल पर अंतिम कॉल भी संजू ने ही की थी। संदेह पर पुलिस ने संजू को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो सारा राज खुल गया और संजू ने वारदात कबूल ली।
तो प्रेमी ने दबा दिया गला
पुलिस ने बताया कि रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच हाईवे पर ही युवती को यह अंदेशा हो गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है। युवती ने विरोध शुरू किया तो आरोपी संजू ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।
भाई बोला-बहुत समझाया, पर नहीं सुनी बात
जब भाई ने रोहतक में बहन के शव को खेत में दफनाया देखा तो अपने आंसू नहीं रोक पाया। उसने कहा कि कई बार हमने अपनी बहन को समझाया था कि वह लड़का गलत है, उससे दूर रहो, लेकिन वह मेरी बात नहीं मानी और नतीजा यह रहा कि आज उसे जान से हाथ धोना पड़ गया।
थाना प्रभारी बहु अकबरपुर प्रकाश चंद ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पूरी कार्रवाई दिल्ली पुलिस कर रही है। रोहतक पुलिस और एफएसएल प्रभारी सरोज दहिया ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य और नमूने जुटाए हैं।
दोस्ती में हो गया जीवन और परिवार बर्बाद
पंकज और ऋतिक ने दोस्ती में आकर आरोपी संजू की मदद की और नतीजा यह निकला कि अपना तो अपना और अपने परिवार का भी जीवन बर्बाद कर लिया। जब परिजनों को इस वारदात के बारे में पता चला तो वे दंग रह गए। उनका कहना था कि आखिर इस काम में आरोपी संजू की साथ देने की क्या जरूरत थी।