Blue whale: यूपी पुलिस ने जारी की गाइडलाइन, खिलाने और खेलने पर होगी कार्रवाई
लखनऊ: केंद्र सरकार ने ब्लू व्हेल गेम को देश भर में बंद करने की शुरुआत कर दी है। भारत सरकार ने देश के सभी राज्यों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देश मिलने के बाद यूपी पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है।
ये भी देखें:लखनऊ: ब्लू व्हेल से पैरेंट्स में दहशत, एक्सपर्ट बोले- चाइल्ड लॉक है बेहतर ऑप्शन
यूपी पुलिस की तरफ से सभी जिलों को जारी हुई गाइडलाइन में साफ कहा गया है, कि कहीं भी ब्लू व्हेल खेलने और खिलाने वाले पर कार्रवाई की जाए। गेम खिलाने वाले एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और उसे जेल भेजा जाए। निर्देशों में कहा गया है, कि भारत मे ब्लू व्हेल गेम पर पहले ही रोक लगाई जा चुकी है।
सुरक्षा एजेंसियां भी ब्लू व्हेल जैसे दूसरे आॅनलाइन गेम्स पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी देखें:सुसाइड वाला खूनी खेल, ये है ब्लू व्हेल, अंजाम सिर्फ मौत