शिवराज सरकार में कृषि मंत्री बोले- कुछ भी कर लो, हम किसानों के कर्ज नहीं करेंगे माफ

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां एक ओर किसानों से चर्चा और शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठे हैं, वहीं राज्य के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे।

Update:2017-06-10 18:54 IST
शिवराज सरकार में कृषि मंत्री बोले- कुछ भी कर लो, हम किसानों के कर्ज नहीं करेंगे माफ

भोपाल: मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान जहां एक ओर किसानों से चर्चा और शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठे हैं, वहीं राज्य के कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि किसानों के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... MP किसान आंदोलन: प्रदेश में शांति के लिए भूख हड़ताल पर बैठे CM शिवराज, कहा- गुस्सा कम करें किसान

बिसेन ने मीडिया से बात करते हुए शनिवार को कहा, "मध्यप्रदेश में किसानों के कर्ज माफ करने का कोई औचित्य नहीं बनता है, क्योंकि उनसे हम मूलधन (कर्ज) से 10 प्रतिशत कम ले रहे हैं। जब हमने किसान पर ब्याज नहीं लगने दिया तो कर्ज किस बात का माफ होगा।"

यह भी पढ़ें ... कांग्रेस ने कहा- महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ कहने पर माफी मांगें अमित शाह और मोदी

गौरतलब है कि राज्य के किसान एक जून से कर्ज माफी और उपजके उचित दाम की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इस आंदोलन के दौरान कई जगह हिंसा हुई और मंदसौर में पुलिस गोलीबारी में छह किसानों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें ... बीजेपी किसानों की शिकायतों का जवाब गोलियों से दे रही: येचुरी

हिंसक आंदोलन से परेशान सीएम शिवराज ने शांति बहाली के लिए शनिवार से भेल के दशहरा मैदान में उपवास शुरू किया है।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News