Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश में लागू शराबबंदी, 17 शहरों में लागू होगा नया नियम, धार्मिक और सांस्कृतिक सुरक्षा पर फोकस
Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने का ऐलान किया है। माहेश्वर में हो रही कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है। इसके बाद उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर समेत 17 शहरों में शराब पर पाबंदी लग जाएगी।;
Liquor Ban in MP: मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी लागू करने का ऐलान किया है। माहेश्वर में हो रही कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी है। इसके बाद उज्जैन, जबलपुर, मंदसौर समेत 17 शहरों में शराब पर पाबंदी लग जाएगी।
इस ऐतिहासिक फैसले से पहले, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की राजगद्दी का दर्शन किया और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद नर्मदा के घाट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की गई। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रदेश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। यह पल मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए। बैठक से पहले, मंत्रिमंडल के सदस्य राजगद्दी के दर्शन के बाद दुर्ग में श्रद्धांजलि अर्पित करने गए, जहां उन्होंने एक समूह फोटो भी खिंचवाया। इसके बाद, सभी सदस्य नर्मदा तट पर पहुंचे और मां नर्मदा के दर्शन किए, साथ ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य के लिए पूजा-अर्चना की।
इन जिलों में होगी शराबबंदी
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी के फैसले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का निर्णय लिया गया है। इन शहरों में उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर, खजुराहो, महेश्वर, ओरछा, सांची, नलखेड़ा, सलकनपुर, जबलपुर, मंदसौर सहित कई प्रमुख शहर शामिल हैं। यह कदम प्रदेश की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।