MP Chhattisgarh Elections 2023: मतदान हुआ पूरा, छत्तीसगढ़ में 67.48% और MP में 71.11 फीसदी मतदान, नक्सलियों के हमले में एक जवान शहीद

MP Chhattisgarh Elections Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पूरा हो गया है।

Update: 2023-11-17 11:26 GMT

Madhya Pradesh-Chhattisgarh Assembly Election Live (Photo: Social Media)

MP Chhattisgarh Elections Voting Live Updates: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह सात बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान पूरा हो गया है। निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी व्यवस्था की थी। मतदान के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई। वहीं छत्तीसगढ़ में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद हो गया। मतदान शुरू होने से पहले ही कई जगहों पर वोट डालने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लग गई थी। वहीं, पहली बार मतदाता बने युवाओं में वोट डालने को लेकर काफी रूझान देखने को मिला।

मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर जहां 2533 उम्मीदवारों की किस्मत का खुलासा अब तीन दिसंबर को होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ की कुल 90 सीटों में से 20 सीटों पर पहले चरण में 7 नवंबर को मतदान हो चुका है। आज दूसरे चरण में 70 सीटों पर मतदान हुआ। जिसके लिए 958 उम्मीदवार मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में सुबह सात बजे शुरू हुई पोलिंग शाम पांच बजे तक चली। वहीं माओवादी प्रभावित इलाके डिंडोरी, बालाघाट और मंडला जिले के मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई जो अपराह्न तीन बजे तक चली।

 

Live Updates
2023-11-17 12:47 GMT

दोनों राज्यों में मतदान पूरा हो चुका है। कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली। लेकिन मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। 

2023-11-17 12:45 GMT

मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.11 फीसद मतदान हुआ है। शाम में वोटिंग की रफ्तार देखने को मिली। पिछली बार एमपी में कुल 75 फीसद वोटिंग हुई थी।

2023-11-17 11:26 GMT

छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मल्दा में वोट डालने आयी महिला की लाइन में खड़े खड़े मौत हो गई। मृतिका का नाम सहोदरा है, जिसकी 58 वर्ष उम्र है। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए 70 सीटों पर जारी है। 

2023-11-17 11:19 GMT

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेहटी में मतदान केंद्र का दौरा किया और कहा कि मतदान चल रहा है, जनता उत्साहित है। मैंने देखा कि अगर किसी का एक्सीडेंट हो जा रहा है या किसी प्रकार की दिक्कत है तब भी लोग वोट डालने आ रहे हैं। बुज़ुर्ग लोग, जिन्हें चलने में दिक्कत है वे भी वोट डालने के लिए आ रहे हैं।

2023-11-17 10:59 GMT

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और उनकी पत्‍नी सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाइंस स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर वोट डाला। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील भी की। 

2023-11-17 10:28 GMT

छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 55.31% और मध्य प्रदेश में 60.52% मतदान हुआ। हिंसा वाले स्थानों में  सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। 

2023-11-17 10:22 GMT

चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चल रहे विधानसभा चुनाव के मतदान के आंकड़े जारी कर दिये हैं। आयोग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 60.52 फीसदी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में 55.31 फीसदी मतदान हुआ है। आपको बता दें कि एमपी में पहले ही चरणों में सारे सीटों पर वोटिंग हो रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरण में मतदान हो रहा है।

2023-11-17 09:23 GMT

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दुर्ग में विधानसभा चुनाव में मतदान किया। इस दौरान वह मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर जगह से अच्छी खबरें आ रही हैं। लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। जो लोग घर पर हैं उनसे मैं अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें। हर जगह एक तरफा माहौल है। लोगों भरोसा कांग्रेस पर है।



2023-11-17 09:11 GMT

MP Election 2023: चुनाव में ड्यूटी में तैनात एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान जारी है। सीधी जिले के अंतर्गत सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। कानून व्यवस्था कायम है जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका तुरंत समाधान किया जा रहा है। जिले में 247 संवेदनशील बूथ हैं। अति संवेदनशील बूथों पर सीएपीएफ तैनात की गई है।

2023-11-17 09:06 GMT

दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश में इस शहर में इतना हुआ मतदान

बालाघाट में 54.47

शाजापुर में 54.24

ग्वालियर में 36.33

टीकमगढ़ में 35.15

भोपाल में 32.83

इंदौर में 37.42

जबलपुर में 40.25

Tags:    

Similar News