महाकुंभ नहीं मृत्यु कुंभ..., ममता बनर्जी का योगी सरकार पर करारा प्रहार
CM Mamta Banerjee On Mahakumbh: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निषाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में वीआईपी को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं।;
CM Mamta Banerjee On Mahakumbh: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रयागराज महाकुंभ को विवादित बयान दिया है। उन्होंने मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर तंज कसते हुए कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यूपी की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ में वीआईपी को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन गरीबों के हितों को दरकिनार किया जा रहा है। महाकुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रयागराज संगम स्टेशन के बंद होने और सड़कों पर भयंकर जाम को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा। विपक्ष ने सरकार पर अव्यवस्था का आरोप लगाया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि महाकुंभ अब मृत्यु कुंभ में बदल चुका है। वीआईपी लोगों को तो सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन आम जनमानस के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की गयी है। ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन को करने से पहले पूरी योजना बना लेनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ में भगदड़ में हुई मौत के बाद शवों को बिना पोस्टमार्टम के लिए बंगाल भेज दिया गया था। वह कह देंगे कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गयी। जिससे उन्हें मृतक आश्रितों को मुआवजा नहीं देना पड़ेगा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि देश को बांटने के लिए धर्म को बेचा जा रहा है। महाकुंभ से पहुंचे शवों का बंगाल में पोस्टमार्टम कराया गया। महाकुंभ से बिना डेथ सर्टिफिकेट के ही शवों को भेज दिया गया। इस तरह मृतकों के आश्रितों को मुआवजा कैसे मिल सकेगा। इससे पहले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार का घेराव किया था। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्ष के कुंभ का जिक्र नहीं है। अगर ऐसा कोई जिक्र है तो उसके बारे में बताएं। उन्होंने महाकुंभ में अव्यवस्था का भी आरोप लगाया है।