Maharashtra assembly election results 2024 : महाराष्ट्र में महायुति की प्रचंड जीत, सीटें 220 के पार!
महायुति ने महाराष्ट्र में पार किया 200 का आंकड़ा
Maharashtra assembly election results 2024 live updates: महाराष्ट्र रुझानों में महायुवति ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है। वो 203 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, MVA 72 सीटों पर आगे है। अन्य 13 सीटों पर आगे है. झारखंड में बीजेपी गठबंधन 32 और कांग्रेस गठबंधन 46 सीटों पर आगे है।
कौन सा उम्मीदवार आगे और पीछे चल रहा
Maharashtra assembly election results 2024 live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सुबह से वोटों की गिनती चल रही है। सुबह 10 बजे तक में जो आंकड़े आये हैं उसमे महायुति लगातार आगे चल रही है। बाकि अलग अलग उम्मीदवारों की बात करें तो-
रोहित पवार पीछे
अमित ठाकरे माहिम से पीछे
महेश सावंत आगे
बालासोहब थोरात 4 हजार वोट से पीछे
नाना पटोले आगे
अजित पवार आगे
अशीष शेलार 2212 वोट से आगे
शंभुराज देसाई आगे
सुधीर मुंनगंटीवार आगे
महाराष्ट्र में रुझानों में सत्ताधारी महायुति गठबंधन को बहुमत
सुबह सवा नौ बजे तक के रुझानों में महायुति गठबंधन 149, महा विकास अघाड़ी गठबंधन 97 सीटों पर और अन्य पांच सीटों पर आगे चल रहे हैं।
महायुति गठबंधन की बढ़त बरकरार
महाराष्ट्र के शुरुआती रुझानों के मुताबिक भाजपा नीत महायुति गठबंधन 97 सीटों पर, कांग्रेस नीत महा विकास अघाड़ी गठबंधन 51 पर और अन्य 10 सीटों पर आगे चल रहे हैं। वर्ली सीट से शिवसेना यूबीटी के आदित्य ठाकरे आगे चल रहे हैं, लेकिन वोटों का अंतर महज 300 के करीब ही है।
महायुति- 97 सीटों
महा विकास अघाड़ी- 51 सीटों पर
अन्य - 10 सीटों पर आगे
बारामती के रण में भारी पड़ते दिख रहे अजित पवार
बारामती सीट से अजित पवार इस बार चाचा शरद पवार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल अभी तक के रुझानों में अजित पवार छह हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। अजित पवार का बारामती में मुकाबला शरद पवार गुट के नेता और अपने ही भतीजे युगेंद्र पवार से है।
राहुल नार्वेकर का दावा- 175 सीटें जीतेगा महायुति गठबंधन
कोलाबा विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कहा, 'मेरे अनुसार, महायुति 175 सीटें जीतेगी। वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं।
रुझानों में जीशान सिद्दीकी आगे
ताजा रुझानों के मुताबिक भाजपा के आशीष शेलार, एनसीपी के जीशान सिद्दीकी, एनसीपी के ही हसन मुश्रिफ और कांग्रेस के विश्वजीत कदम आगे चल रहे हैं।
शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त
अभी के रुझानों में महायुति 20 सीटों पर और महाविकास अघाड़ी को पांच सीटों पर बढ़त मिली हुई है। पार्टीवार बात करें तो भाजपा 17 सीटों पर, शिवसेना दो पर, एनसीपी भी दो सीटों पर आगे चल रही है।