Maharashtra Election Results 2024: जीत हासिल करने वाले विधायकों को लेकर MVA सतर्क, खेला से बचाने की तैयारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024: महाराष्ट्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होने के कारण एमवीए के नेताओं को कोई सियासी खेला होने की आशंका है।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-11-23 08:54 IST

जीत हासिल करने वाले विधायकों को लेकर MVA सतर्क  (photo: social media )

Maharashtra Assembly Election Results 2024: जीत हासिल करने वाले विधायकों को लेकर MVA सतर्क,खेला से बचाने की तैयारीमहाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले विधायकों को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) की ओर से काफी सतर्कता बरती जा रही है। एमवीए में शामिल तीनों दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र के विभिन्न इलाकों में अपने-अपने उम्मीदवारों से चर्चा की है और उन्हें एकजुट बने रहने की सलाह दी है। महाराष्ट्र में इस बार के विधानसभा चुनाव में कड़ा मुकाबला होने के कारण एमवीए के नेताओं को कोई सियासी खेला होने की आशंका है।

इस कारण जीत हासिल करने वाले विधायकों को जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद तत्काल मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया गया है। मुंबई में सभी विधायकों को एक ही स्थान पर रखने की तैयारी भी की गई है। वोटिंग के बाद आए अधिकांश एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ महायुति को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है मगर एमवीए नेताओं ने चुनाव में जीत हासिल करने का विश्वास जताया है।

आखिर किसे होगा अधिक मतदान का फायदा

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में बुधवार को मतदान कराया गया था। महाराष्ट्र में महायुति (बीजेपी, शिवसेना के शिंदे गुट और एनसीपी के अजित पवार गुट) और महाविकास अघाड़ी (कांग्रेस, एनसीपी के शरद पवार गुट और शिवसेना के उद्धव गुट) में कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। अब सबकी निगाहें मतगणना पर लगी हुई हैं और सबको चुनाव नतीजे का बेसब्री से इंतजार है।

महाराष्ट्र में इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। 1995 के बाद यह पहला मौका है जब इतना ज्यादा मतदान हुआ है। करीब 30 साल बाद मतदाताओं ने चुनाव के प्रति इतना ज्यादा उत्साह दिखाया है। ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि महाराष्ट्र में अधिक मतदान का क्या इशारा है और इसका फायदा महायुति और एमवीए में से किसे होने वाला है। भाजपा और कांग्रेस की ओर से अधिक मतदान का फायदा अपने-अपने गठबंधन को होने का दावा किया गया है।

नवनिर्वाचित विधायकों को तत्काल मुंबई पहुंचने का निर्देश

एमवीए में शामिल तीनों दलों के नेता अपनी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों को लेकर काफी सतर्क दिख रहे हैं। गठबंधन में शामिल तीनों दलों के नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पार्टी के नेताओं से बात की है और जीत हासिल करने के बाद तत्काल मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया है। शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत का कहना है कि चुनाव नतीजे की घोषणा के बाद सभी नवनिर्वाचित विधायकों को मुंबई में एक साथ रखने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि एमवीए नेताओं की ओर से गुरुवार को बैठक करके हर सीट का आकलन किया गया है और हमें भरोसा है कि हम इस चुनाव में 160 सीटें जीतने की स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगली सरकार बनाने से हमें कोई रोक नहीं सकता और मुख्यमंत्री पद का फैसला मिल बैठकर किया जाएगा।

भाजपा कर सकती है कोई सियासी खेल

उद्धव गुट के नेता ने आशंका जताई कि विपक्ष के पास बहुमत होने के बावजूद भाजपा की ओर से कोई सियासी खेल किया जा सकता है। इस कारण हम पूरी तरह सतर्क हैं। भाजपा राज्यपाल कार्यालय के माध्यम से महाविकास अघाड़ी गठबंधन को सरकार बनाने से रोकने की कोशिश करेगी। इसलिए हम विधायक दल के नेता को लेकर बिना किसी देरी के फैसला लेंगे।

उन्होंने कहा कि मुंबई में सभी विधायकों के लिए एक साथ आवासीय व्यवस्था की गई है। उन्होंने दावा किया कि जीत की प्रबल संभावना वाले कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी एमवीए को समर्थन देने की इच्छा जताई है। जानकार सूत्रों का भी कहना है कि कड़ा मुकाबला होने के कारण सरकार बनाने में बागी, निर्दलीय और छोटे दल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

Tags:    

Similar News