Maharashtra: यूपी के चार साधुओं की महाराष्ट्र में बेरहमी मे पिटाई, पुलिस दे रही सफाई

Maharashtra News: स्थानीय लोग उनकी भाषा नहीं समझ पा रहे थे, जिसके चलते लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटा।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Update:2022-09-14 08:33 IST

यूपी के चार साधुओं की महाराष्ट्र में बेरहमी मे पिटाई (photo: social media )

Maharashtra News: महाराष्ट्र के सांगली जिले के जाट तालुका के लवंगे गांव में बच्चा चोरी के शक में यूपी के 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी है। सांगली के एसपी ने बताया कि ये चारों साधु यूपी के रहने वाले हैं और दर्शन के लिए पंढरपुर जा रहे थे। यहां स्थानीय लोग उनकी भाषा नहीं समझ पा रहे थे, जिसके चलते लोगों ने उन्हें बच्चा चोर समझकर पीटा।

सांगली के एसपी दीक्षित कुमार गेदाम ने बताया कि ये साधु बीजापुर से पंढरपुर जा रहे थे और लवंगे गांव में कुछ लोगों ने इनकी पिटाई कर दी, हालांकि सूचना के बाद उमड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल साधुओं का इलाज कराया।

पुलिस का कहना है कि साधुओं को लोगों ने पीटा और स्थानीय उमड़ी थाने की पुलिस ने उनका इलाज कराया, लेकिन वे बिना शिकायत दर्ज किए चले गए और लिखित शिकायत न मिलने पर पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिले के एसपी ने भी वीडियो वायरल होने के बाद सफाई देने के बाद जांच करने की बात कही है.

स्थानीय भाषा न समझने के कारण मामला बिगड़ गया

सूत्रों ने बताया कि रास्ते में स्थानीय लोगों से बात करते समय एक-दूसरे की स्थानीय भाषा न समझने के कारण मामला बिगड़ गया और स्थानीय लोगों ने साधुओं की पिटाई कर दी। 2020 में महाराष्ट्र के पालघर जिले के गडचिंचले गांव में 2 साधुओं की भीड़ ने इसी वजह से पीट-पीट कर मार डाला गया था। वे साधु कार में बैठकर सूरत में अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

Tags:    

Similar News