महाराष्ट्र: लालू की RJD समेत 5 पॉलिटिकल पार्टियों की मान्यता रद्द, ये है कारण
महाराष्ट्र राज्य निर्वाचन आयोग ने लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत 5 पॉलिटिकल पार्टियों की मान्यता शनिवार को रद्द कर दी है। आयोग के सामने आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने के कारण यह कार्रवाई हुई है।;
महाराष्ट्र: राज्य निर्वाचन आयोग ने लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) समेत 5 पॉलिटिकल पार्टियों की मान्यता शनिवार को रद्द कर दी है। आयोग के सामने आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत ना करने के कारण यह कार्रवाई हुई है।
राज्य चुनाव आयुक्त जगेश्वर एस. सहारिया के अनुसार इन पार्टियों को 26 अगस्त तक जरूरी दस्तावेज जमा कराने के लिए अंतिम समय दिया गया था। उन्होंने कहा कि मगर नोटिस का अब तक कोई पालन नहीं करने की वजह से स्टेट इलेक्शन कमीशन (एसईसी) ने इन पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है।
इन पार्टियों की मान्यता हुई रद्द
-राष्ट्रीय जनता दल
-जनता दल (सेक्युलर)
-ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक
-ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट
-इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
यह भी पढ़ें ... ओवैसी को बड़ा झटका, महाराष्ट्र में AIMIM की मान्यता हुई रद्द
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की मान्यता भी हो चुकी है रद्द
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई 2016 में महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने इनकम टैक्स और ऑडिट रिपोर्ट ना देने पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) समेत 191 राजनीतिक पार्टियों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया था।