Maharashtra Chunav: BJP की चौथी लिस्ट जारी, इन दिग्गजों को उतारा मैदान में
Maharashtra Chunav: पार्टी ने मीरा भयंदर विधानसभा सीट से नरेंद्र मेहता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं उमरेड विधानसभा सीट से सुधीर पारवे को मैदान में उतारा गया है।;
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट मंगलवार को जारी कर दी। इस लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। पार्टी ने मीरा भयंदर विधानसभा सीट से नरेंद्र मेहता को उम्मीदवार बनाया है। वहीं उमरेड विधानसभा सीट से सुधीर पारवे को मैदान में उतारा गया है।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज यानी 29 अक्टूबर अंतिम तारीख है, लेकिन महा विकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन सभी 288 सीटों के लिए अब भी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं कर सके हैं।
बता दें कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे लोकल दल शामिल हैं। वहीं महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के अलावा कई छोटे दल शामिल हैं।
अब तक 281 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
महायुति ने अब तक विधानसभा की कुल 288 सीटो में से 281 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इनमें से 148 पर बीजेपी, 78 पर शिवसेना, 49 पर अजित पवार की एनसीपी और 6 सीटों पर अन्य सहयोगी दल चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें रामदास अठावले के नेतृत्व वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) कलिना से उम्मीदवार उतारेगी, युवा स्वाभिमान पार्टी बडनेरा से अपने उम्मीदवार उतारेगी, राष्ट्रीय समाज पार्टी गंगाखेड़ से और जन सुराज्य शक्ति पार्टी शाहुवाड़ी से, जनसुराज्य पक्ष हाथकणंगले और राजश्री शाहुविकास अघाड़ी शिरोल से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। महायुति को अभी भी 7 और सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान करना बाकी रह गया है। वहीं आज विधासभा चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन होने के चलते सभी पार्टियां बची हुई सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करने में जुटी हैं।