Mahashivratri 2023: देशभर में महाशिवरात्रि पर्व की धूम, शिवालयों में उमड़ा बाबा के भक्तों का सैलाब

Mahashivratri 2023: शिवालयों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है।

Update:2023-02-18 08:29 IST

 शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब (फोटो: आशुतोष त्रिपाठी)

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज यानी 18 फरवरी को देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। देश के कोने–कोने में स्थित शिवालयों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। वहीं, प्रसिद्ध शिवालयों में तो लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा को जल चढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज रहा है। आज पूरे दिन और रात शिव परिवार की विधिपूर्वक पूजा अर्चना चलेगी। महाशिवरात्रि के मौके पर यूपी के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ा है।

काशी स्थित विश्व प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ के मंदिर में मंगला आरती के बाद तड़के साढ़े तीन बजे से दर्शन शुरू हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक लाखों श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और इतने ही लोग कतारों में लगे हुए हैं। भक्तों को चार नंबर गेट से एंट्री दी जा रही है। गेट के बाहर 4 किमी लंबी भक्तों की लाइन लगी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।


काशी में जलाभिषेक पर आज रोक

भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए बाब विश्वनाथ मंदिर में विशेष इंतजाम किया गया है। मंदिर में आज वीआईपी दर्शन बंद रहेगा। इस बार भक्त ज्योर्तिलिंग को छू नहीं पा रहे हैं, न ही जलाभिषेक कर पा रहे हैं। गर्भगृह के बाहर लगे पाइप से दूध,जल,बेलपत्र और फूल चढ़ाया जा रहा है। गर्भगृह के चारों गेट से केवल झांकी दर्शन हो रहा है। वाराणसी में शिवभक्तों की भीड़ का ये हाल है कि शहर के अधिकांश होटल और लॉज में कमरे नहीं मिल रहे हैं।


प्रदेश के अन्य प्रसिद्ध शिवालयों का हाल

वाराणसी की तरह प्रदेश के अन्य जिलों में मौजूद प्रसिद्ध शिवालयों में बाबा भोलेनाथ के भक्तों का बड़ा सैलाब उमड़ा हुआ है। बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में शिवभक्तों की लाइन लगी हुई है। अनुमान है कि यहां करीब 4 लाख कांवड़िए बाबा को जल चढ़ाने पहुंचेंगे। कैथी के मार्कंडेय महादेव, शूलटंकेश्वर, तिलभांडेश्वर, ओंकालेश्वर, कर्मदेश्वर, BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर समेत आदि शिवालयों में भक्तों की लंबी लाइन लगी हुई है। गोरखनाथ मंदिर में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं शिव का रूद्राभिषेक करने वाले हैं। 



Tags:    

Similar News