Mandi Accident: मंडी में बड़ा सड़क हादसा, दिल्ली से कसोल जा रही बस पलटी, 30 घायल

Mandi Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।;

Update:2025-04-13 09:28 IST

Mandi Accident

Mandi Accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसा सुबह करीब 4 बजे कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर चार मील के पास हुआ, जब दिल्ली से कसोल जा रही एक लग्जरी टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा गई और पलट गई।

बस में चालक और परिचालक समेत कुल 38 लोग सवार थे, जिनमें से 31 यात्रियों को चोटें आईं। दो यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। छह अन्य को भी गंभीर चोटें आई हैं, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चलाया गया जिससे समय रहते सभी घायलों को इलाज मिल सका।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कहीं चालक नींद में तो नहीं था या फिर कोई तकनीकी खराबी हादसे की वजह बनी।

Tags:    

Similar News