विदेशो में भी जलवा, भारत की उजाला योजना से मलक्का सरकार हुई प्रेरित

मलेशिया का मलक्का राज्य उन विदेशी सरकारों में है जो भारत के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत संचालित उन्नत जीवन बाय एफॉर्डेबल एलईडी एंड एप्लायंसेज फॉर ऑल (उजाला) योजना को अपने यहां अपनना चाहता है।

Update:2017-08-19 02:52 IST
विदेशो में भी जलवा, भारत की उजाला योजना से मलक्का सरकार हुई प्रेरित

नई दिल्ली : मलेशिया का मलक्का राज्य उन विदेशी सरकारों में है जो भारत के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत संचालित उन्नत जीवन बाय एफॉर्डेबल एलईडी एंड एप्लायंसेज फॉर ऑल (उजाला) योजना को अपने यहां अपनना चाहता है। राज्य सरकार ने भारत के विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत संयुक्त उपक्रम एनर्जी एफिशिएंसी लिमिटेड सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), जो कि उजाला जैसी ऊर्जा दक्षता परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है, के साथ भागीदारी की इच्छा जताई है।

इस संबंध में, ग्रीन ग्रोथ एशिया (जीजीए) तथा ईईएसएल के बीच सितंबर 2017 के पहले सप्ताह में मलक्का समिट के दौरान अर्बन एन्वायरनमेंट एकॉर्डस (यूईए) के समानांतर उजाला के स्थानीय मॉडल को लागू करने संबंधी करार पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। मलक्का सरकार राज्य में उजाला योजना के स्थानीय मॉडल के अंतर्गत शुरूआती दौर में 10 लाख एलईडी बल्बों के वितरण पर विचार कर रही है।

इस बारे में मलक्का के मुख्यमंत्री दातुक सेरी उतामा आईआर हाजी इदरिस बिन हारून ने कहा, "हम भारत की उजाला की सफलता से बेहद प्रेरित हैं। विश्व के सबसे बड़े सब्सिडी रहित सरकारी एलईडी वितरण कार्यक्रम के रूप में, यह ऊर्जा दक्षता प्रयासों के क्रियान्वयन का अद्भुत उदाहरण है जो न सिर्फ ऊर्जा की बचत और कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने जैसे पारंपरिक फायदों से कहीं आगे निकल चुका है बल्कि इसने एलईडी बल्बों के निर्माण के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश को प्रेरित किया है, रोजगार के अवसरों में वृद्धि के साथ-साथ अन्य कई लाभ बढ़ाए हैं।

यह भी पढ़ें ... VIDEO: योगी-मोदी सरकार के बीच बिग डील, पावर फॉर आॅल से रोशन होगा उत्तर प्रदेश

यह वास्तव में, पर्यावरण अनुकूल तरीके से विकास को दशार्ता है और हम इससे खुद को जोड़कर देख रहे हैं। हम ईईएसएल के साथ मिलकर उजाला योजना को मलक्का और फिर समूचे मलेशिया तथा भविष्य में अन्य आसियान देशों में क्रियान्वित करने को उत्सुक हैं।"

मलक्का के मुख्यमंत्री ने भारत में उजाला योजना तथा यहां के नागरिकों को इससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताने और जानकारी हासिल करने के लिए भारत यात्रा की इच्छा भी जतायी है। ग्रीन ग्रोथ एशिया सलाह समिति के अध्यक्ष होने के नाते वे उजाला योजना के अलावा अन्य कार्यक्रमों के स्तर पर भी ईईएसएल के साथ भागीदारी के इच्छुक हैं।

इस बारे में ईईएसएल के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रबंधक (उजाला) राज कुमार राखड़ा ने कहा, "ईईएसएल द्वारा लागू उजाला योजना आज वैश्विक स्तर पर अध्ययन का विषय बन चुकी है और दुनिया की अनेक सरकारों ने अपने यहां ऊर्जा दक्षता के इसी प्रकार के कार्यक्रमों को लागू करने में सहयोग देने के लिए हमसे संपर्क किया है।

मलक्का सरकार इस मामले में नवीनतम है। हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं और ग्रीन ग्रोथ एशिया एडवाइजरी कमेटी के साथ मिलकर उनके राज्य में उजाला कार्यक्रम की तर्ज पर एक स्थानीय मॉडल को शुरू करने के इस अवसर का स्वागत करते हैं। हमने इस उद्देश्य से ग्रीन ग्रोथ एशिया एडवाइजरी कमेटी के साथ बातचीत शुरू कर दी है ताकि उनकी आवश्यकता के बारे में और जानकारी ले सकें।"

-- आईएएनएस

 

Similar News