'2024 में आएगी कांग्रेस की ही सरकार, 100 मोदी या 100 शाह क्यों न आ जाएं'...मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा
Mallikarjun Kharge: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर खड़गे ने दावा किया कि कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार बनेगी। अन्य दलों से बातचीत जारी है। बीजेपी पर भी निशाना साधा।
Mallikarjun Kharge on LS Chunav 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav 2024) में अपनी पार्टी की सरकार बनने का दावा किया है। खड़गे ने नगालैंड (Nagaland) में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, '2024 में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनेगी। कांग्रेस ही सरकार का नेतृत्व करेगी। खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 100 मोदी या 100 शाह आ जाएं तब भी 2024 में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार ही बनेगी।'
कांग्रेस अध्यक्ष इतने पर ही नहीं रुके। मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, '2024 चुनाव में देश की जनता पीएम मोदी को सबक सिखाएगी। गठबंधन सरकार केंद्र में आएगी। जिसका नेतृत्व कांग्रेस पार्टी करेगी। ये भी कहा कि अन्य दलों से बातचीत जारी है। उन्होंने कहा, हम लोकतंत्र और संविधान का पालन करेंगे, चाहे 100 मोदी या फिर 100 शाह ही क्यों न आ जाएं।'
BJP-NDPP ने नागालैंड को लूटा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने नागालैंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उसके सहयोगियों ने नगालैंड को लूटा है। पिछले 20 सालों के काम पर नजर डालें तो नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) और बीजेपी ने नगालैंड को सिर्फ लूटा है। लेकिन, अब समय आ गया है जब लोगों को न्याय मिले। राज्य में एक ऐसी सरकार हो जो लोगों के लिए काम करे।'
'बीजेपी का मकसद नागाओं की संस्कृति नष्ट करना'
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी के हिंदुत्व पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, 'बीजेपी की राजनीति का मकसद 'नागाओं' की स्वदेशी और अनूठी संस्कृति को नष्ट करना है। उन्होंने कहा, नागालैंड (Nagaland) के लोगों को अपनी संस्कृति, ध्रुवीकरण और नफरत की राजनीति पर हमले के खिलाफ खड़ा होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी उनके सहयोग के लिए सदैव साथ है।'
गांधी को मारने वाले देशभक्ति की बात कर रहे
खड़गे ने यहां अपने पुराने भाषण को फिर दोहराया। उन्होंने बीजेपी से पूछा, 'हमारे लोगों ने आजादी पाने के लिए अपनी जान दी है। कांग्रेस वालों ने जान देकर आज़ादी दिलाई। आप बीजेपी वालों ने नहीं। बताओ किसी बीजेपी नेता को आजादी के लिए फांसी हुई। किसी ने आजादी की लड़ाई लड़ी है? जेल गया है? इसके बजाय, एक व्यक्ति जो स्वतंत्रता लाया, महात्मा गांधी, उन्होंने उसे मार डाला। ऐसे लोग देश भक्ति की बात कर रहे हैं।'
गौरतलब है कि, 60 सदस्यों वाले नगालैंड विधानसभा का चुनाव 27 फरवरी को होगा। मतगणना 2 मार्च को होगी। मल्लिकार्जुन खगड़े और कांग्रेस पार्टी सत्ता में फिर से वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए है।