Mamata Banerjee: ममता के दिल्ली दौरे पर टिकीं निगाहें, विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर बनाएंगी रणनीति
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसने के बाद ममता लगातार भाजपा के निशाने पर हैं।
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल में अपनी कैबिनेट के विस्तार के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee in Delhi ) आज दिल्ली दौरे पर पहुंचने वाली हैं। ममता बनर्जी राजधानी में चार दिनों तक डेरा डालेंगी। इस दौरान वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के अलावा विपक्ष के कई नेताओं से भी मुलाकात करेंगी। दिल्ली प्रवास के दौरान ममता नीति आयोग की बैठक में भी हिस्सा लेंगी।
वैसे सबकी निगाहें इस बात पर लगी हुई हैं कि दिल्ली प्रवास के दौरान ममता की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होती है या नहीं। वैसे अभी तक ममता के दिल्ली में सोनिया से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं तय किया गया है।
कई राज्यों के सीएम से करेंगी मुलाकात
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी के शिक्षक भर्ती घोटाले में फंसने के बाद ममता लगातार भाजपा के निशाने पर हैं। पहले 4 दिनों तक तो उन्होंने पार्थ चटर्जी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की मगर फिर उन्हें मंत्री पद से हटाने के साथ ही पार्टी के सभी पदों से भी मुक्त कर दिया। पार्थ का मामला उजागर होने के बाद ममता आज दोपहर पहली बार दिल्ली दौरे पर पहुंचेगी। दिल्ली प्रवास के दौरान ममता संसद भवन भी जा सकती हैं। ममता का आज पार्टी के सभी सांसदों से मिलने का कार्यक्रम है।
ममता का शनिवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलने का कार्यक्रम है। टीएमसी सूत्रों का कहना है कि ममता पंजाब, तमिलनाडु, तेलंगाना और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करके विपक्ष की रणनीति पर चर्चा करेंगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान 2024 की बड़ी सियासी जंग को लेकर विपक्ष की रणनीति पर भी बातचीत होगी। ममता विपक्ष का चेहरा बनने की कोशिश में जुटी हुई हैं जबकि कांग्रेस से इसके लिए तैयार नहीं दिख रही है। क्षेत्रीय दल भी अलग राग अलापते दिख रहे हैं।
सोनिया से मुलाकात पर सस्पेंस
उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता की हाल में कांग्रेस से तल्खी बढ़ गई है। उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की ओर से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मार्गरेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। अल्वा का नाम तय होने के बाद टीएमसी की ओर से उम्मीदवार तय करने के मामले में सलाह मशविरा न करने का बड़ा आरोप लगाया गया था। पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से अलग रहने की घोषणा की है। अल्वा ने ममता के इस फैसले पर निराशा जताई थी और उनसे पुनर्विचार करने की अपील की थी। हालांकि ममता ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई जवाब नहीं दिया है।
ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि ममता की दिल्ली यात्रा के दौरान उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात होती है या नहीं। कांग्रेस और टीएमसी के सूत्रों का कहना है कि अभी ममता का सोनिया से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं तय किया गया है। हालांकि पहले भी ममता बिना किसी कार्यक्रम के कई नेताओं से मुलाकात करती रही हैं।
पार्टी सांसदों का बढ़ाएंगी हौसला
पिछले दिनों हंगामे के कारण राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के सात सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था। तृणमूल कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। ऐसे में ममता पार्टी के सांसदों के साथ बैठक के दौरान उनकी हौसला अफजाई करेंगी। इस बैठक के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ अपनाई जाने वाली रणनीति पर भी चर्चा होगी।