मनमोहन सिंह का PM मोदी पर तंज, कहा- मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से डरे
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने से डरता है। पूर्व पीएम ने कहा कि मैं मीडिया से लगातार मिलता रहता था। उन्होंने कहा कि मैं हर विदेश यात्रा से लौटने के वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करता था। मनमोहन सिंह ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मैं न सिर्फ एक्सिडेंटल प्राइममिनिस्टर था, बल्कि मैं देश का एक्सिडेंटल फाइनेंस मिनिस्टर भी था।
यह भी पढ़ें.....जयललिता के 75 दिन के इलाज का खर्च 6.85 करोड़, 44.56 लाख अब भी बकाया
'रिजर्व बैंक की स्वायत्तता तथा स्वतंत्रता का सम्मान हो'
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपनी पुस्तक के विमोचन समारोह के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। मनमोहन सिंह की पुस्तक का नाम चेंजिंग इंडिया है। उन्होंने कहा कि सरकार और आरबीआई के संबंध 'पति-पत्नी' की तरह हैं और विचारों में मतभेदों का समाधान इस रूप में करना चाहिए, जिससे दोनों संस्थान तालमेल के साथ काम कर सकें। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक की स्वायत्तता तथा स्वतंत्रता का सम्मान होना चाहिए। बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह भी आरबीआई के पूर्व गवर्नर हैं।
यह भी पढ़ें.....कश्मीर : 22 साल बाद लागू होगा राष्ट्रपति शासन, जानिए खास बात
मनमोहन सिंह की 5 भाग में है किताब
मनमोहन सिंह ने कहा कि हमें एक मजबूत और स्वतंत्र आरबीआई की जरूरत है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करें। पर साथ ही वह उम्मीद करते हैं कि रिजर्व बैंक और भारत सरकार शांति व सामंजस्य के साथ काम करने का तरीका तलाश कर लेंगे। सिंह ने कहा कि जो भी आरबीआई के गवर्नर हैं, मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। पूर्व पीएम की किताब पांच भाग में है।
यह भी पढ़ें.....श्रीहरिकोटा से आज लांच होगा जीसैट-7ए, IAF के लिए है बेहद खास
'लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था'
मनमोहन सिंह ने कहा, लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उन्हें इसका जवाब देगी। मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीजें हुई हैं, वे पांच भाग की इस पुस्तक में मौजूद हैं।