Manmohan Singh Memorial: प्रणब मुखर्जी के बगल में बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक, इतनी धनराशि देगी सरकार
Manmohan Singh Memorial: सीपीडब्ल्यूडी के अफसरों ने जनवरी माह के शुरूआत में राष्ट्रीय स्मृति स्थल का दौरा किया था। इसके बाद कुछ जमीनों का प्रस्ताव पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार को दिया था।;
Manmohan Singh Memorial: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जमीन आवंटित की गयी है। सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्मारक बनने के लिए तय भूमि के पास की जमीन ही मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए आंवटित की गयी है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार की ओर से ट्रस्ट बनाने की मंजूरी मिलने के बाद आधिकारिक तौर पर जमीन का आवंटन किया जाएगा। ट्रस्ट को सरकार की ओर से 25 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। इस धनराशि को स्मारक के निर्माण कार्य में खर्च किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद से स्मारक के निर्माण के लिए जमीन की तलाश की जा रही थी। जिसके लिए सर्वे भी किया गया था। शहरी विकास मंत्रालय और सीपीडब्ल्यूडी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास की जमीन को मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए आवंटित करने का निर्णय लिया है।
यह जमीन राष्ट्रीय स्मृति स्थल के तहत आती है। जिसे साल 2013 में यूपीए सरकार ने प्रस्ताव लाकर निर्धारित किया था। इसी भूमि के परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का भी स्मारक है। सीपीडब्ल्यूडी के अफसरों ने जनवरी माह के शुरूआत में राष्ट्रीय स्मृति स्थल का दौरा किया था। इसके बाद कुछ जमीनों का प्रस्ताव पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के परिवार को दिया था। जिनमें से एक पर सहमति बन गयी है।
दरअसल मनमोहन सिंह के निधन हो जाने के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जून खरगे ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मांग की थी कि उनका अंतिम संस्कार उस जगह पर हो, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। इस पर सरकार ने जवाब में कहा था कि स्मारक के लिए भूमि की तलाश की जा रही है। अन्य दिवंगत नेताओं की तरह ही उनका भव्य स्मारक बनाया जाएगा। हालांकि मनमोहन सिंह को अंतिम संस्कार निगम बोध घाट पर किया गया था। इस पर कांग्रेस के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज करायी थी।