रक्षा मंत्री बोले- नोटबंदी के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी बंद, आतंकवाद को नहीं मिल रहा धन

डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को मुंबई में बीजेपी एमएलए अतुल भाटखालकर की तरफ से आयोजित एक प्रोग्राम में कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद को धन मिलना बंद हो गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी बंद हो गई है।

Update:2016-11-15 15:08 IST

मुंबई: डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को मुंबई में बीजेपी एमएलए अतुल भाटखालकर की तरफ से आयोजित एक प्रोग्राम में कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद को धन मिलना बंद हो गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी भी बंद हो गई है। मनोहर पर्रिकर ने पीएम मोदी के इस फैसले को साहसिक बताते हुए धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि इससे नशीले पदार्थों पर भी रोक लगाने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें ... PM ने देश से मांगा 50 दिन का समय, ’70 साल की बीमारी 17 महीने में मिटानी है’

और क्या कहा डिफेंस मिनिस्टर में ?

-मनोहर पर्रिकर ने कहा कि पहले सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के लिए 500 रुपए और अन्य काम के लिए 1000 रुपए दिए जाते थे।

-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के इस फैसले ने आतंकवाद के वित्त पोषण को शून्य कर दिया है।

-पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं नहीं हो रही हैं।

-पर्रीकर ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवाद को प्रायोजित करने वाले प्रभावित होंगे।

यह भी पढ़ें ... श्रीनगर: अलगाववादियों की धमकी के बावजूद 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए 95% छात्र

पीएम मोदी ने पर्रिकर को बताया था नौ रत्नों में से एक

गौरतलब है कि रविवार को पणजी के पास श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मनोहर पर्रिकर को अपने मंत्रिमंडल के 'नवरत्नों' में से एक करार दिया था।

उन्होंने कहा कि पर्रिकर दीर्घकालिक विवादास्पद मुद्दों के समाधान के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा था कि वह आभारी हैं कि उनकी टीम में भी अकबर के दरबार में नौ रत्नों की तरह ही कई रत्न हैं। उनमें से एक चमकदार रत्न मनोहर पर्रिकर हैं।

Tags:    

Similar News