हिमाचलः ड्राइवर के कंट्रोल से बाहर हुई बस खाई में गिरी, 14 की मौत

Update: 2016-05-20 22:09 GMT

शिमलाः हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक बस के गहरी खाई में गिरने से तीन महिलाओं समेत 14 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में 31 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 10 की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन सभी को बथरी सिविल हॉस्पिटल से कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।

कहां हुआ हादसा?

-बस सांघनी से डलहौजी जा रही थी, जब सलूनी के पास वह खाई में जा गिरी।

-एसडीएम सलूनी अजय पाराशर के मुताबिक बस पर ड्राइवर कंट्रोल नहीं रख सका था।

-सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तीन ने रास्ते में और चार ने अस्पताल में दम तोड़ा।

-मरने वालों में आठ लोग स्थानीय निवासी, दो यात्री पंजाब के संगरूर जिले के थे।

-खाई में गिरी बस से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है।

मृतकों के परिजनों और घायलों को मदद

-एसडीएम ने बताया कि मृतकों के घरवालों को 10 हजार रुपए की मदद दी जाएगी।

-घायलों में से हर एक को 5 हजार रुपए की मदद भी जिला प्रशासन दे रहा है।

-मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

Tags:    

Similar News