Ishan Anand BSP News: कौन हैं इशान आनंद जिन पर मायावती की है निगाह, मिल सकती है बसपा में बड़ी जिम्मेदारी
Ishan Anand BSP News: अब जबकि मायावती एक बार फिर एक्टिव हो चुकी हैं उससे यह लगने लगा है कि वह बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर नये सिरे से नई लीडरशिप में लांच करने की तैयारी में हैं। इसमें इशान का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।;
Ishan Anand BSP News: यूपी में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए संघर्ष कर रही बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती को इस बात का अहसास हो चला है कि तेज तर्रार लीडरशिप के बगैर वह उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का सामना नहीं कर पाएंगी। शायद इसीलिए उन्होंने अपने छोटे भतीजे इशान आनंद को इंट्रोड्यूस किया है।
साल 2025 की शुरुआत से ही इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि मायावती के मन में बहुजन मिशन को लेकर कोई नई खिचड़ी पकने लगी है जब उन्होंने अपने दूसरे भतीजे इशान को बसपा के राजनैतिक क्षितिज पर उतारा। बहुजन समाज पार्टी का राजनैतिक ग्राफ जिस तेजी से सिकुड़ रहा है उसने इस बात को और मजबूती प्रदान की। अब जबकि मायावती एक बार फिर एक्टिव हो चुकी हैं उससे यह लगने लगा है कि वह बहुजन समाज पार्टी को एक बार फिर नये सिरे से नई लीडरशिप में लांच करने की तैयारी में हैं। इसमें इशान का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
बात करें ईशान आनंद की तो मायावती के भाई आनंद कुमार के छोटे बेटे हैं। उन्होंने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिंस्टर से कानून की पढ़ाई की है। 26 साल के ईशान पहली बार बीएसपी की मीटिंग में जनवरी में दिखे थे। मायावती ने खुद उनका परिचय कराया था और कहा था कि ये ईशान हैं, दिल्ली से पढ़ाई करके लौटे हैं। मायावती ने यह भी कहा था कि फिलहाल, वह अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटा रहे हैं। हालांकि, जिस तरह से मायावती ने उनका परिचय कराया था, उससे ऐसा माना जा रहा था कि आने वाले समय में वह ईशान को सियासत में लॉन्च कर सकती हैं।
अगर मायावती ईशान को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपती हैं तो बसपा में भूमिका निभाने वाले मायावती के परिवार के तीसरे सदस्य होंगे, जो पार्टी की वंशवादी संरचना को और मजबूत करेंगे। उनके पिता, आनंद कुमार और उनके बड़े भाई, आकाश आनंद, पार्टी के पदानुक्रम में खुद मायावती के बाद दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।