CM बोले मीडिया की विश्वसनीयता 50-55, बहस करता हूं तो इसे दबाव के तौर पर न लें

Update:2017-08-01 19:46 IST

पणजी : गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने मंगलवार को कहा कि भारतीय मीडिया की विश्वसनीयता वर्तमान में 50-55 पर टिकी है और यह पहले से इसमें गिरावट हो रही है। पर्रिकर ने मीडिया से समाचार की विश्वसनीयता की आवश्यकता पर जोर देने की बात कही।

पर्रिकर ने गोवा पत्रकार संघ द्वारा स्वतंत्रता सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर आयोजित एक समारोह में कहा कि 2002 में मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान समाचार की विश्वसनीयता लगभग 75 प्रतिशत थी, जिसके बाद से यह घटकर 50 से 55 प्रतिशत रह गई है।

ये भी देखें: मियां नवाज आपके पास अच्छा मौका था वंशवाद वाली राजनीति खत्म करने का !

पर्रिकर ने कहा कि यह आंकड़े 2002 और वर्तमान समय की खबरों की वास्तविकता पर आधारित है जो सरकार की पूछताछ के कारण सामने आए।

पर्रिकर ने कहा, "सरकार की आलोचना की जानी चाहिए। मैं हमेशा कहता हूं कि एक आलोचक का घर आपके पड़ोस में होना चाहिए। समाचार पत्र मेरे लिए उपयोगी होते हैं क्योंकि हम इससे जान पाते हैं कि हमारे आसपास क्या हो रहा है। एक मुख्यमंत्री यह नहीं जान सकता कि 60,000 कर्मचारी क्या कर रहे हैं।"

ये भी देखें:शाहिद खाकान अब्बासी बन तो गए पाकिस्तान के PM, लेकिन ज्यादा दिन टिकेंगे नहीं

उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ बहस करने की उनकी रुचि का मतलब यह नहीं है कि वह उन पर दबाव डाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रेस हमारी आंख और कान हैं। मैं अगर लड़ता हूं, तो इसके पीछे कोई द्वेष नहीं है। मैं जो महसूस करता हूं वह कहता हूं। कुछ लोग कहते हैं कि मुख्यमंत्री दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर मैं आपके साथ बहस करता हूं तो इसे दबाव के तौर पर न लें।"

Tags:    

Similar News