Merry Christmas Wishes 2018: इन शुभकामना संदेशों से बांटिये क्रिसमस की खुशियां, ऐसे दें बधाई संदेश

आज देश में प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस त्यौहार के रूप में धूम धाम से मना या जा रहा है।सांता क्लॉज और गिफ्ट्स के नाम से बच्चे पूरे वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते है।यह साल का अखिरी त्योहार है।क्रिसमस के साथ नए साल के आगमन की भी तैयारी शुरू हो जाती है ।

Update:2018-12-25 12:36 IST

नई दिल्ली: आज देश में प्रभु यीशु का जन्मदिन क्रिसमस त्यौहार के रूप में धूम धाम से मना या जा रहा है।सांता क्लॉज और गिफ्ट्स के नाम से बच्चे पूरे वर्ष भर इस दिन का इंतजार करते है।यह साल का अखिरी त्योहार है।क्रिसमस के साथ नए साल के आगमन की भी तैयारी शुरू हो जाती है । पूरा बाजार क्रिसमस ट्री, सांता क्लॉज और गिफ्ट्स से पटा पड़ा है। लोग भी अपने घरों को सजाने के लिए खूब शॉपिंग कर रहें हैं। क्रिसमस से पहले देशभर में बाजारों की रौनक देखने लायक है। हर कोई अपनों को क्रिसमस की बधाइयां देना चाहता है। जो लोग अपनों से दूर हैं वो मेसेजिंग और सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए लोगों को विश करना पसंद करते हैं। आप इन संदेशों से अपनों को क्रिसमस की बधाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें.......क्रिसमस के पूर्व संध्या सजा नवाबों का शहर

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,

लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,

शुभकामना करें स्वीकार!

मेरी क्रिसमस 2018

यह भी पढ़ें......क्रिसमसः सड़क पर निकले सांताक्लॉज, कूड़ा उठाकर दिया ‘स्‍वच्‍छ भारत-स्‍वस्‍थ भारत’ का संदेश

देवदूत बनके कोई आएगा,

सारी आशाएं तुम्हारी, पूरी करके जायेगे,

क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,

तौफे खुशियों के दे जायेगा!

यह भी पढ़ें.....वास्तु:क्रिसमस ट्री आप लाते हैं घर तो लाने से पहले इन बातों पर भी फरमाएं गौर

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,

क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,

सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,

और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें!

हैप्पी क्रिसमस 2018

यह भी पढ़ें.....प्रभु यीशु के जन्म के नहीं है प्रमाण, फिर भी 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं क्रिसमस

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,

और तारों ने आस्मां को सजाया है,

लेकर तौफा अमन और प्यार का,

देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,

यह भी पढ़ें......क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए ऐसे करें खुद को तैयार, दिखेंगी सबसे अलग

सबके दिलों में हो सके लिए प्यार,

आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,

इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,

क्रिसमस में हम सब करें Welcome

Tags:    

Similar News