शिमला : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक संतोष पाटियाल ने कहा कि विमान अपरान्ह 1:30 बजे जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
वायुसेना के अधिकारियों के अनुसार, मिग-21 ने पठानकोट आईएएफ स्टेशन से उड़ान भरी थी।
पाटियाल ने कहा, "विमान में एक पॉयलट था और उसका पता लगाया जा रहा है।" दुर्घटनास्थल पर आईएएफ का हेलीकॉप्टर पहुंच गया है और वायुसेना कर्मी जांच कर रहे हैं।
--आईएएनएस