Mission 2024: विपक्षी दलों को गोलबंद करने में जुटे नीतीश, सबसे पहले राहुल गांधी से की मुलाकात

Mission 2024: बिहार में हुए बड़े सियासी बदलाव के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने राजधानी पहुंचते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2022-09-05 21:49 IST

नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से की मुलाकात (photo: social media )

Click the Play button to listen to article

 Mission 2024: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने 2024 की बड़ी सियासी जंग के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। एनडीए से नाता तोड़कर महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद दिल्ली दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात की है। राहुल गांधी और नीतीश कुमार की इस मुलाकात को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि अभी तक दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का खुलासा नहीं हो सका है।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात से पूर्व मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भाजपा (BJP) के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करना चाहता हूं ताकि चुनाव में भाजपा को हराया जा सके। नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस इनकार के बावजूद 2024 के चुनाव में उन्हें पीएम पद के प्रमुख दावेदार के रूप में गिना जा रहा है। जदयू नेताओं के बयानों और पटना की सड़कों पर लगे पोस्टरों और नारों से यह बात पूरी तरह खुलकर सामने आ चुकी है।

राहुल गांधी से मुलाकात काफी महत्वपूर्ण 

बिहार में हुए बड़े सियासी बदलाव के बाद पहली बार दिल्ली के दौरे पर पहुंचे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राजधानी पहुंचते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचते ही नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि वे भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम के तहत दिल्ली दौरे पर आए हैं। उनका तीन दिवसीय दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राहुल गांधी से नीतीश कुमार की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं की बॉडी लैंग्वेज काफी अच्छी नजर आई।

हालांकि इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने बातचीत के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। जानकार सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच 2024 की बड़ी सियासी जंग में एकजुट होकर मैदान में उतरने के संबंध में चर्चा हुई है। राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार मुस्कुराते हुए नजर आए। 

सियासी जानकारों का मानना है कि नीतीश को देखकर यह माना जा सकता है कि दोनों नेताओं के बीच अच्छी चर्चा हुई है। 2024 में भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस की अहम भूमिका को देखते हुए नीतीश ने सबसे पहले राहुल गांधी से मुलाकात की है।

नीतीश बोले: प्रधानमंत्री बनने की इच्छा नहीं 

दिल्ली दौरे पर पहुंचने के बाद राहुल गांधी से मुलाकात से पूर्व प्रधानमंत्री पद की दावेदारी को लेकर नीतीश कुमार ने अहम टिप्पणी की। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है। मैं विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन में जुटा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने के लिए विपक्षी दलों की एकजुटता जरूरी है। यदि विपक्षी दल एकजुट होकर चुनाव लड़ने में कामयाब रहे तो हम भाजपा को हराने में भी कामयाब होंगे। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल एक साथ आएंगे तो निश्चित रूप से हम अपना लक्ष्य हासिल करने में कामयाब रहेंगे। 

नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के इस इनकार के बावजूद उन्हें पीएम पद के लिए विपक्ष के प्रमुख दावेदार के रूप में माना जा रहा है। दिल्ली दौरे से पूर्व जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी नारा लगा था हमारा प्रधानमंत्री कैसा हो,नीतीश कुमार जैसा हो। बिहार की सड़कों पर लगे पोस्टर बिहार ने देखा अवधेश देखेगा, का मतलब भी नीतीश की दावेदारी से ही जोड़कर देखा जा रहा है।

दिल्ली दौरे से पूर्व लालू से की बातचीत 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) का दिल्ली दौरे ((Bihar CM Nitish Kumar Delhi visit) का यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित था। वे शाम को करीब पांच बजे दिल्ली पहुंचे और दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पटना में राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की। लालू से नीतीश कुमार की मुलाकात के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। माना जा रहा है कि लालू और नीतीश के बीच विपक्षी दलों को एकजुट बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई है। 

इस बातचीत के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हम और लालू यादव सब एक ही विचारधारा के लोग हैं और सभी मुद्दों पर हमारी समान विचारधारा रही है। लालू यादव से महत्वपूर्ण मुलाकात के बाद नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर रवाना हुए। नीतीश कुमार का अभी दो दिन और दिल्ली रुकने का कार्यक्रम है और जानकार सूत्रों का कहना है कि इस दौरान वे विपक्ष के कई अन्य नेताओं से भी बातचीत करेंगे।

Tags:    

Similar News