नोटबंदी: PM के फैसले के बाद ट्विटर यूजर्स बोले- #मोदी_फिरकी_ले_रहा_है

पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही देश में कैश को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पीएम के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर है। वहीँ मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा बीजेपी के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के बैंक डिटेल्स मांगने को लेकर भी सोशल मीडिया पर #मोदी_फिरकी_ले_रहा_है ट्रेंड करने लगा।

Update: 2016-11-30 01:32 GMT

नई दिल्ली: पीएम मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही देश में कैश को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पीएम के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर है। वहीँ मंगलवार को पीएम मोदी द्वारा बीजेपी के सभी मंत्रियों, सांसदों और विधायकों के बैंक डिटेल्स मांगने को लेकर भी सोशल मीडिया पर #मोदी_फिरकी_ले_रहा_है ट्रेंड करने लगा।

यह भी पढ़ें ... PM की नई गुगली, BJP के MPs और MLAs को देना होगा बैंक खातों के लेनदेन का हिसाब

ट्विटर पर लोग पीएम मोदी द्वारा किए गए फैसले पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। लोगों ने ट्वीट कर कहा कि अपनों पर करम गैरों पर सितम इस तरह से मोदी फिरकी ले रहा है।

यह भी पढ़ें ... #IndiaRejectsBandh: भारत बंद की उड़ी खिल्ली, लोग बोले- भाड़ में गया बंद, हम 56 इंच के संग

आमिर खान की फिल्म पीके से चर्चा में आया शब्द ‘कौनो फिरकी ले रहा है’ अब पीएम नरेंद्र मोदी के लिए ट्रेंड हो रहा है।

आगे की स्लाइड्स में पढ़िए ट्विटर यूजर्स के TWEETS ...



















Tags:    

Similar News