Delhi Assembly: विधानसभा के बाहर आप नेताओं का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर को लिखी चिट्ठी

Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है। आज सदन में सीएम रेखा गुप्ता सीएजी की दूसरी रिपोर्ट पेश करेंगी।;

Update:2025-02-28 11:49 IST

Delhi Assembly

Delhi Assembly Live: दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन आज है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी, जिसमें भाजपा सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर दूसरी सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी। इससे पहले शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी। वहीं, 25 फरवरी को निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक आज भी सदन की कार्यवाही से बाहर रहेंगे।

Live Updates
2025-02-28 09:20 GMT

Delhi Vidhansabha Live: दिल्ली विधानसभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष आतिशी और आप विधायक प्रदर्शन कर रहे हैं।

2025-02-28 07:56 GMT

Delhi Vidhansabha: AAP नेता प्रियंका कक्कड़ CAG की रिपोर्ट पर कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है हालांकि भाजपा की आदत है कि वे हर बात का नैरेटिव सेट कर देती है। CAG रिपोर्ट को पेश होना ही था। हमारी पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया था और उन्होंने अध्यक्ष को CAG की रिपोर्ट सौंप दी थी।"

2025-02-28 07:55 GMT

Delhi Vidhansabha Live: AAP विधायक गोपाल राय ने कहा, "भाजपा का रवैया काम करने का कम और AAP को गालियां देने का ज्यादा दिख रहा है। लोगों ने भाजपा को सरकार में इसलिए बैठाया है ताकि वे काम करें। वे CAG की सभी रिपोर्ट टेबल क्यों नहीं कर रहे हैं? विपक्ष को भी उस पर अपनी बात रखने का मौका दीजिए। भारतीय राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है कि सदन में विपक्ष के विधायकों को घुसने नहीं दिया जा रहा।"

2025-02-28 06:57 GMT

Delhi Assembly Live: विपक्षी नेता आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को चिट्ठी लिखी है। बता दें कि अमानतुल्लाह खान को छोड़कर विपक्षी नेता आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) के सभी विधायकों को 25 फरवरी को सदन से निष्कासित कर दिया गया था। इसी मसले पर आतिशी ने विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी है।

2025-02-28 06:54 GMT

Delhi Assembly Live: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आबकारी नीति पर नियंत्रक महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट को लोक लेखा समिति (पीएसी) को भेजने का फैसला किया है और 3 महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट की मांग की है। गुप्ता ने एक बयान में कहा कि CAG की 'दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर प्रदर्शन लेखा परीक्षा रिपोर्ट' ने आम आदमी सरकार द्वारा दिल्ली में आबकारी नीति के कार्यान्वयन में गंभीर अनियमितताओं को उजागर किया है।  

Tags:    

Similar News