Delhi Assembly Live: दिल्ली की आठवीं विधानसभा के पहले सत्र का चौथा दिन आज है। सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू होगी, जिसमें भाजपा सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर दूसरी सीएजी रिपोर्ट पेश करेगी। रिपोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पेश करेंगी। इससे पहले शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट पेश की गई थी। वहीं, 25 फरवरी को निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के विधायक आज भी सदन की कार्यवाही से बाहर रहेंगे।