नई दिल्ली: मौसम विभाग की मानें तो मानसून बंगाल की खाड़ी में सक्रिय तो हो गया है लेकिन इसकी रफ्तार धीमी है। धीरे-धीरे यह केरल की तरफ बढ़ रहा है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने इस बार समय से तीन दिन ही मानसून के केरल पहुंचने की भविष्यवाणी की थी। मौसम विभाग का कहना है कि जल्द ही मानसून तेजी से आगे बढ़ेगा।
उल्लेखनीय है, कि मानसून मई के तीसरे हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होता है। लेकिन इस बार यह देरी से सक्रिय हुआ है। मानसून के श्रीलंका पहुंचने की सामान्यतः तारीख 25 मई के आसपास होती है। लेकिन इस बार यह दो दिन की देरी के साथ 27 मई को श्रीलंका पहुंचा है। इससे पहले, मौसम विभाग ने मानसून के 29 मई को केरल पहुंचने का पूर्वानुमान जारी किया था, जबकि सामान्य तिथि एक जून है।
एक हफ्ते में मानसून पूर्वोत्तर राज्यों में देगा दस्तक
इस संबंध में मौसम विभाग के महानिदेशक केजे. रमेश ने कहा, कि 'मानसून देरी से सक्रिय हुआ है। लेकिन जरूरी नहीं कि इससे वह केरल देर से पहुंचे। अगले एक-दो दिनों में मानसून की रफ्तार में तेजी की उम्मीद है। इससे यह 29 मई तक केरल पहुंच जाएगा।' उन्होंने कहा, कि एक सप्ताह के भीतर मानसून पूर्वोत्तर राज्यों तक दस्तक देगा।