Most Dirty Trains in India: ये हैं भारत की 10 सबसे गंदी ट्रेनें, लिस्ट में राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल

10 Most Dirty Trains: आज भी देश में ऐसी कई ट्रेनें हैं, जहां पर गंदी ऐसी दिखाई देती है। मानो कूड़ा घर में आ गए हों। राजधानी एक्सप्रेस भी गंदी लिस्ट में शामिल हो गई है।

Written By :  Viren Singh
Update:2023-01-28 17:00 IST

Most Dirty Trains in India (सोशल मीडिया) 

10 Most Dirty Trains: वैसे तो भारतीय रेलवे के पास कई रिकॉर्ड हैं। ये रिकॉर्ड दुनिया का सबसे लंबा रेल नेटवर्क, दुनिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म जैसे कई अनेक रिकॉर्ड हैं। मौजूदा समय भारत में रेल का नेटवर्क इतना बड़ा हो गया है कि यह अब लोगों की यात्रा के लिए लाइफ लाइन बन चुका है। भारतीय रेल की ट्रेनों से प्रति दिन लोगों को अपनी यात्रा करते हैं। लंबी दूरी यात्रा के लिए लोग ट्रेनों का इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं। इसके पीछे की वजह किफायती दाम के साथ सुगम यात्रा मिलना है।

राजधानी एक्सप्रेस भी बनी भारत की सबसे गंदी ट्रेन

आज भले भारतीय रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तीय बनाने में लगा हो और पटरियों पर दौड़ने वाली ट्रेनों को सबसे अधिक सुविधाएं देने का वादा कर रहा, लेकिन आज भी देश में ऐसी कई ट्रेनें हैं, जहां पर गंदी दिखाई देती है। ऐसा लगेगा की हम किसी ट्रेन में नहीं बल्कि किसी कूड़ा घर में आ गए हों। ट्रेनों में गंदी को लेकर यह हम नहीं कर रहे हैं बल्कि भारतीय रेलवे में दर्ज हुई लोगों की शिकायतें बता रही हैं। गंदगी को लेकर हालत इतनी बुरी है कि इसमें एक राजधानी ट्रेन शामिल हैं। तो आइये जानते हैं, भारत की सबसे गंदी ट्रेनों के बारे में। अगर आप इन ट्रेनों में एक बार यात्रा करें तो शायद दोबारा यात्रा करने का मन ना करे। जानिए ट्रेनों की बारें में ?

सहरसा-अमृतसर गरीब रथ

अगर भारत की सबसे गंदी ट्रेनों की बात करें तो सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन है। यह ट्रेन बिहार के सहरसा और पंजाब के अमृतसर के बीच चलती है। इस ट्रेन की हर बोगियों में गंदगी देखने को मिली है। इस गरीब रथ ट्रेन पर लोगों की ओर से 189 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें 81 शियकातें गंदगी को लेकर की गई है।

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ

ट्रेन नंबर 12204 अमृतसर-सहरसा गरीब रथ में यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों की ओर से 132 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायत पानी की अनुपलब्धता को लेकर हुई है और बोगियां भी काफी गंदी रहती हैं।

जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस

जोगबनी और दिल्ली के आनंद विहार के बीच चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस भी भारत सबसे गंदगी ट्रेनों में शुमार हैं। इस ट्रेनों को लेकर भारतीय रेलवे के पास 119 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायत गंदगी को लेकर हुई है, जो कि 67 शिकायतें हैं। इस ट्रेन की अधिकांश बोगियां गंदगी से भरी रहती हैं।

बांद्रा- श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस

मंबई के बांद्रा से जम्मू –कश्मीर के कटरा तक चलने वाली बांद्रा- श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस भी देश की गंदगी ट्रेनों की लिस्ट में शुमार है। इस ट्रेनों को लेकर 188 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें 61 शिकायतें गंदगी को लेकर हुई हैं।

माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस

कटरा से वापस ब्रांदा जाने वाली ट्रेन संख्या12472 भी काफी गंदी रहती है। यात्रियों की ओर से इस ट्रेन को लेकर 100 शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें सबसे अधिक शिकायत 64 गंदगी को लेकर की गई हैं।

अमृतसर क्लोन विशेष

अमृतसर क्लोन विशेष ट्रेन भी गंदगी देखने को मिली है। इस ट्रेन में गंदगी तब देखने को मिली रही है, जबकि यह कुछ दिनों के बीच चलती है। इस ट्रेन को लेकर 92 शिकायत दर्ज हुई हैं। इसमें 50 शिकायतें गंदगी को लेकर दर्ज हुई हैं।

अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस

पूजा एक्सप्रेस ट्रेन राजस्थान के अजमेर से लेकर जूम्म शहर तक चलती है। यह ट्रेन लंबी दूरी वाली है। इस ट्रेन पर 87 शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे अधिक गंदगी की शिकायत मिली हैं,जिसकी संख्या 40 है।

फिरोजपुर-अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस

सुंदरी एक्सप्रेस को लेकर भी काफी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इस ट्रेन को लेकर 80 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। इसमें 57 शिकायत गंदगी पर हुई है। बाकी शिकायतें अन्य समास्याओं के लेकर हुई हैं। 

नई दिल्ली-डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस

राजधानी एक्सप्रेस देश की प्रीमियम ट्रेनों में एक है। मतलब इस ट्रेन में वे सारी सुविधाएं मिलती हैं, जो भारतीय रेलवे की ओर से दी जाने वाली सबसे अच्छी सेवाएं होती हैं। हालांकि राजधानी एक्सप्रेस पर भी अब गंदगी ट्रेनों में शुमार हो गई है। नई दिल्ली- डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन भारत की गंदगी ट्रेन बन गई है। इस ट्रेन के लिए 71 शिकायतें दर्ज हुई हैं,इसमें सबसे अधिक 35 शिकायतें गंदगी को लेकर हुई हैं।

Tags:    

Similar News