Assembly Election 2023: भाजपा ने राजस्थान में 41 और एमपी के 57 उम्मीदवारों की सूची की जारी, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

Assembly Election 2023:

Update:2023-10-09 16:30 IST

MP Assembly Election 2023: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी की। मध्य प्रदेश में 57 उम्मीदवारों की नई लिस्ट सामने आई, इसमें शिवराज सिंह समेत कई बड़े नेताओं के नाम जारी किए हैं। वहीं राजस्थान के भी 41 उम्मीदवारों में की सूची जारी हुई। भाजपा ने एमपी की चौथी सूची जारी की। इससे पहले पार्टी 79 नाम तय कर चुकी है।   

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में चौथी सूची को हरी झंडी दी गई। इसमें 57 नाम हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बुधनी, गृहमंत्री डाक्‍टर नरोत्‍तम मिश्रा को दतिया से टिकट दिया गया है। इसके साथ ही विधायक और मंत्रियों समेत कई बड़े नाम चौथी सूची में शामिल हुए हैं। 





राजस्थान की पहली सूची जारी

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद राजस्थान में भी भाजपा ने पहली सूची जारी की है। भाजपा ने पहले सूची में  पार्टी ने राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और दीया कुमारी समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा है। जयपुर के विद्याधरनगर से पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के दामाद वर्तमान विधायक नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है। झुंझुंनूं सांसद नरेंद्र कुमार, जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, अलवर सासंद बाबा बालकनाथ समेत राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को पार्टी ने टिकट देकर बड़ी जिम्मेदारी दी।


छत्तीसगढ़ के 64 उम्मीदवारों की सूची जारी

भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान और मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी अपनी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें 64 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। यहां भाजपा ने 15 पूर्व मंत्री और तीन सांसद को टिकट दिया गया है। इस सूची से पहले भाजपा ने 21 प्रत्याशियों की घोषणा की थी। अब तक 85 सीटों पर उम्मीद्वारों के नाम घोषित हो गए हैं। मालूम हो कि मात्र पांच पर नाम जारी करना बाकी रह गया है।




Tags:    

Similar News