Punjab Road Accident: कार और कैंटर की टक्कर, हादसे में 10 लोगों की मौत, कई घायल
Punjab Road Accident:;
Road Accident in Punjab (Photo: Social Media)
Punjab Road Accident: पंजाब के फिरोजपुर में बड़ा सड़क हादसा हो गया। इसमें दस लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में पिकअप वैन आ रही थी और सामने टैंकर में जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार जलालाबाद के एक पैलेस में वेटर का काम करके पिकअप वैन में सवार होकर वापस लौट रहे थे। वैन तेज रफ्तार में थी और टैंकर के सामने आने पर नियंत्रण नहीं हो पायी, जिससे बड़ा हादसा हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर मौके में सदर पुलिस और सड़क सुरक्षा बल (SSF) की टीमें पहुंची। घायलों और शवों को बाहर निकालने का राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में सभी घायलों को आनन-फानन में गुरूहरसहाय, जलालाबाद और फिरोजपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर जलालाबाद के सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। मृतकों की शिनाख्त कर परिजनों को भी सूचित किया जा रहा है।
सड़कों पर बिखरा पड़ा सामान
हादसा कितना भयावह था इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक झटके में ऑन द स्पाट दस लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मानें तो जैसे ही गाड़ियों की टक्कर हुई तेज आवाज गूंज उठी। लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। रातभर काम करके वापस लौट रहे लोग अपने घरों में घर गृहस्थी और कपड़े आदि सामान लेकर जा रहे थे। हादसे के बाद सड़क पर सामान बिखरा और लोगों में चीख पुकार मच गई।