गुजरात में गरबा और मूंछ बनी दलितों पर हमले का कारण, अब देंगे विधानसभा पर धरना

Update:2017-10-04 15:05 IST

अहमदाबाद : गांधीनगर के एक गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने 17 साल के एक दलित युवक पर मूंछ रखने जैसे मामूली सी बात को लेकर कर मंगलवार की शाम चाकू से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया। गुजरात के अलग अलग इलाकों में दलितों पर हमले का ये तीसरा मामला है, इससे पहले भी दो दलितों पर इसी प्रकार के हमले हो चुके हैं।

ये भी देखें: LIVE: बाबा की ‘बिटिया’ को जेल या जमानत? कुछ देर में होगा फैसला

इस हमले का इतना जबरदस्त रोष सानंद जिले के आस पास के गांवों के दलित छात्रों पर हुआ है, कि वहां के 300 युवकों ने इन हमलों के विरोधस्वरुप एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाकर उसके लोगो पर एक मूंछ लगाई है और उसपर लिख दिया है मिस्टर दलित।

इससे पहले आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक मंदिर पर खेले जा रहे गरबा को देखने को लेकर आनंद जिले के बोरसाड गांव के एक दलित युवक की हत्या कर दी गई थी। इस युवक की हत्या में स्थानीय ऊंंची जाति के युवकों का हाथ बताया जा रहा है।

ये भी देखें: नीतीश का नाकाम अभियान, JDU नेता पर दहेज के लिए बहू की हत्या का आरोप

एक और दूसरे मामले में गांधीनगर के लिंबोदरा गांव के एक दलित युवक पर उस वक्त हमला किया गया जब वो परीक्षा देकर शाम को 5.30 बजे घर लौट रहा था। इस युवक ने बाद में बताया कि उस पर और उसके दूसरे दोस्त पर इलाके की अगड़ी जाति के लड़कों ने मूंछ रखने को लेकर पिछले 25 सितंबर को भी हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया है और जांच जारी है।

ये भी देखें: अमेरिकी रक्षा मंत्री का ईरान परमाणु समझौते को समर्थन का संकेत

गुजरात के कई इलाकों में पिछले कुुछ दिनोंं से दलितों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर दलित एक्टिविस्टों ने बुधवार को गुजरात विधानसभा के बाहर धरना देने की योजना भी बनाई है।

Tags:    

Similar News