मुलायम की उम्र हो गई है, याद नहीं रहता कब क्या बोल देंगे- राबड़ी

लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना की है उसके बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी यादव ने कहा, उनकी उम्र हो गई है, याद नहीं रहता है, कब क्या बोल देंगे। राबड़ी ने कहा, मुलायम ने जो कहा है उसका कोई मतलब नहीं है।;

Update:2019-02-14 13:14 IST

नई दिल्ली : लोकसभा में बजट सत्र के अंतिम दिन सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी के दोबारा पीएम बनने की कामना की है उसके बाद बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी यादव ने कहा, उनकी उम्र हो गई है, याद नहीं रहता है, कब क्या बोल देंगे। राबड़ी ने कहा, मुलायम ने जो कहा है उसका कोई मतलब नहीं है। उनकी उम्र हो गई है, उनकी बोली का कोई मायने नहीं रखता है।

ये भी देखें : राहुल का आरएसएस पर तंज, वे सुबह उठकर नेकर पहनकर लाठी उठाते हैं

वहीं मुलायम सिंह यादव के करीबी सपा नेता आजम खान ने कहा, वो ऐसा नहीं कह सकते, ये उनसे जबरदस्ती कहलवाया गया है। बहुत दुख हुआ सुनकर। ये बयान उनके मुंह में डाला गया है। ये बयान उनका नहीं है, ये बयान नेताजी से दिलवाया गया है।

ये भी देखें :मुलायम ने संसद में कही बीजेपी के मन की बात, लखनऊ में लगे थैंक्स वाले होर्डिंग

लेकिन आजम ने ये नहीं बताया कि किसने मुलायम से ये बयान दिलवाया है।

 

Tags:    

Similar News