SBI में आज के बाद मिलेगी ये बड़ी सुविधाएं, जानिए कौन सा ऐप करेगा लॉन्च

Update:2017-11-24 05:41 IST

जयपुर: बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(sbi) शुक्रवार को यानी 24 नवंबर को एक मल्टी यूटिलिटी ऐप को लांच करेगा। इस ऐप को वित्त मंत्री अरुण जेटली देश की जनता को समर्पित करेंगे। इस ऐप के जरिए एसबीआई के सभी सर्विसेज के अलावा 60 से अधिक सेवाएं मोबाइल पर उपलब्ध कराई जाएंगी। एसबीआई ने अपने इस ऐप को योनो (यू ओनली नीड वन) नाम दिया है।

यह भी पढ़े.. SBI और World Bank सोलर प्रोजेक्ट्स को देंगे 2,300 करोड़ रुपए का कर्ज

इसका मतलब ये है कि इस एक ऐप की मदद से आप कई सारे अपने काम एक झटके से निपटा सकेंगे। एसबीआई ने कई प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, जिनमें अमेजन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्वीगी और बाईजुस शामिल हैं।

यह भी पढ़े...मोदी चच्चा ! सुनिए तो सही- करेगा टोटके इंडिया, तो आगे बढ़ेगा इंडिया

14 अलग- अलग कैटेगरी में आपके लिए किताबें, कैब बुक करना, मनोरंजन, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा फैशन, कैब एंड कार रेंटल, ऑटोमोबाइल, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, होस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स और कई अन्य सेवाएं एक ही ऐप पर मिलेंगी।

Tags:    

Similar News