नमो की शरण में पन्नीरसेल्वम, ये कहीं रजनी इफेक्ट तो नहीं....हो भी सकता है
नई दिल्ली : ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के बागी और तमिलनाडु के पूर्व सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के राजनीतिक हालात के बारे में चर्चा की। सूत्रों ने कहा कि माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके में हुए विभाजन तथा दोनों गुटों के फिर से एक होने के मुद्दे पर चर्चा की।
ये भी देखें : थलैवा रजनीकांत की आमद ने उड़ा दी, तमिलनाडु के नेताओं की नींद
पन्नीरसेल्वम ने मोदी से कावेरी नदी जल प्राधिकरण के संविधान को अधिसूचित करने, खुदकुशी करने वाले किसानों को वित्तीय राहत प्रदान करने, सूखा राहत कार्यो के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा जल योजनाओं के लिए आपात मदद मुहैया कराने की अपील की क्योंकि राज्य सूखे की चपेट में है। सूत्रों के मुताबिक, मोदी को लगता है कि दोनों गुटों को एक होना चाहिए।
राज्य के राजनैतिक गलियारे में इस बात की भी चर्चा है कि इस मुलाकात के पीछे मंशा ये हो सकती है, कि यदि सुपरस्टार रजनीकांत अपनी पार्टी का गठन करते हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री को बीजेपी में शरण मिल सके।