जो वादे किए गए थे उनका सम्मान हो वर्ना, तेदेपा कुछ और ही सोच रही है 'मोदी जी'
अमरावती : तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने रविवार को कहा कि आम बजट 2018-19 में आंध्रप्रदेश के साथ न्याय नहीं होने का मसला वह संसद में उठाएगी। भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में तेदेपा अहम सहयोगी है। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री व तेदेपा के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू ने अपनी पार्टी के सांसदों से इस मसले को लेकर भाजपा की अगुवाई में राजग सरकार पर दबाव डालने को कहा।
सूत्रों के मुताबिक, तेदेपा संसदीय दल की बैठक में नायडू ने कहा कि पार्टी इस मसले को संसद में उठाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह तो पहला कदम है।
ये भी देखें : नायडू को मनाने में जुटी बीेजेपी, नहीं खोना चाहती अपना जिगरी दोस्त
उन्होंने कहा कि सांसद केंद्र सरकार पर इस बात को लेकर दबाव डालेंगे कि 2014 में राज्य के विभाजन के समय जो वादे किए गए थे उनका सम्मान हो।
नायडू अपनी मांगों की सूची के साथ बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे। तेदेपा प्रमुख केंद्र से राज्य के राजस्व घाटे से उबारने की अपेक्षा करते हैं। उनका कहना है कि अन्य पड़ोसी राज्यों के समान आंध्रप्रदेश को भी विकास के लिए मदद मिलना चाहिए।