इजरायल: मोदी का होगा शानदार स्वागत, अभीतक सिर्फ ट्रंप या पोप को मिला इतना सम्मान
नई दिल्ली : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को आधिकारिक दौरे पर पहुंच रहे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हवाई अड्डे पर पहुंचकर स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी का तीन दिवसीय इजरायल दौरा मंगलवार से शुरू हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इजरायल में इतना विशेष स्वागत अब तक सिर्फ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप या पोप का ही हुआ है।
मोदी इजरायल दौरे पर जाने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री होंगे। दोनों देशों के बीच 25 वर्षो के कूटनीतिक संबंधों के बाद यह दौरा हो रहा है।